
बारां । समीपवर्ती मेलखेड़ी गांव में पटेल घांसीलाल अहीर की पुण्यस्मृति में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान गंगा यज्ञ शुभारंभ गुरूवार को जलयात्रा के साथ हुआ। इसके बाद भागवत कथा का वाचन किया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश यादव ने बताया कि निजी आवास से जलयात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरी। फिर आयोजन स्थल पर पहुंची। जहां गणपति स्थापना के साथ पंडित नवल किशोर शास़्त्री द्वारा कथा का वाचन प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर काफी संख्या में परिवारजन समेत ग्रामवासी मौजूद थे। यादव ने बताया कि कथा प्रतिदिनि दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक होगी। हवन के साथ कथा की पूर्णाहुति 23 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होगी।
यह भी पढ़ें-01 गौशाला में चारा व गुड़ की भेंट