
नागौर। शहर के लगनशाह मेमोरियल हॉस्पिटल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड, पोर्टेबल व फिक्स एक्सरे सहित 35 बेड व 127 नवीन उपकरणों का गुरुवार को समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया।
संस्था अध्यक्ष अब्दुल अजीज गहलोत ने बताया कि शहर के भामाशाह मुख्तयार अहमद गौड़ की पत्नी मरहूम खुर्शीदा बेगम का कुछ समय पूर्व इंतकाल हो गया था। जिसके बाद भामाशाह गौड़ ने पत्नी की याद में हॉस्पिटल में अपना आर्थिक सहयोग देकर 12 बेड का एक आईसीयू वार्ड तैयार करवाया है।
जिससे अब आमजन को ओर अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। गुरुवार को नवनिर्मित आईसीयू वार्ड, पोर्टेबल व फिक्स एक्सरे मशीन, 35 बेड व 127 नए मेडिकल उपकरणों का भामाशाह मुख्तयार अहमद गौड़ व कांग्रेस के नागौर जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत द्वारा समारोह पूर्वक उद्धघाटन किया गया।
इस अवसर पर गौड़ ने कहा कि शहर में उच्च चिकित्सा सुविधा व आईसीयू की कमी के चलते गंभीर मरीजों को शहर से बाहर जाना पड़ता था। ऐसे में लगनशाह हॉस्पिटल में 12 बेड के नए आईसीयू के निर्माण से आमजन को काफी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने से पुण्य के साथ साथ आत्मा को भी को सुकून मिलता हैं। उन्होंने कहा कि इंसान को ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे हर आम और खास को फायदा मिले। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गैसावत ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों में सभी को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकें। संस्था अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि ऐसे कार्यों से आमजन को सीधा फायदा मिलता हैं और लोग इसे जीवनभर याद रखते हैं। उन्होंने बताया कि भामाशाह गौड़ द्वारा हॉस्पिटल में आईसीयू निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया हैं। जिससे अब हॉस्पिटल ही गम्भीर मरीज अच्छा उपचार प्राप्त कर सकेंगे। संस्था अध्यक्ष गहलोत व उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम भाटी ने समारोह में भामाशाह गौड़ का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान भामाशाह गौड़ ने फीता काटकर आईसीयू वार्ड का उद्धघाटन किया गया। वही नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी द्वारा सीआरएम मशीन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष , मुख्तार गौड़, उपसभापति भाटी द्वारा हॉस्पिटल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं का जायजा लिया व हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं के लिए संस्था की प्रशंसा भी की। उपसभापति ने हॉस्पिटल को नगर परिषद द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर संस्था के कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान रांदड़, कार्यवाहक सचिव फरहान अहमद रांदड़, सेठ मोहम्मद रमजान रांदड़, कोषाध्यक्ष इरशाद अली सिसोदिया, खुर्शीद अहमद सिसोदिया, शौकत अली सिसोदिया, मोहम्मद अली सिसोदिया, कांग्रेस नेता मोहम्मद असलम चौधरी, अब्दुल ख़ालिक, सलाम कुचामनिया, इरशाद आलम, अब्दुल ख़ालिक, अब्बास अली, इफ्तेकरुदीन गैसावत, भाजपा नेता जुबेर अहमद मौजूद थे।