
जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहले हफ्ते में कुछ अहम फैसले किए हैं। उनके एक फैसले ने ज्यादातर लोगों को हैरान कर दिया है। बाइडेन ने बुधवार रात यूएई को एफ-35 फाइटर जेट्स बेचे जाने के फैसले पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं, अमेरिका के पुराने सहयोगी सऊदी अरब को हथियार बेचे जाने के फैसले को भी रिव्यू किया जाएगा।
यह दोनों ही फैसले ट्रम्प ने 2019 में किए थे। यूएई को एफ-35 बेचे जाने पर अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ गया था। बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने साफ कर दिया है कि आम्र्स डील के मामले में सभी पक्षों को फिर से देखा जाएगा और इसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को फैसले की जानकारी दी। कहा- अब इन डील्स पर अस्थायी तौर पर रोक लगाई गई है। नई सरकार इसका रिव्यू करेगी। माना जा रहा है कि सऊदी अरब और यूएई यमन में जिस तरह आक्रामक रुख अपना रहे हैं, उससे मानवाधिकारों का हनन हो रहा है और इस फैसले के पीछे दोनों देशों को यही संकेत देना है कि बाइडेन इस मुद्दे पर गंभीर हैं।
यह भी पढ़ें-सीनेट में हुई वोटिंग में ज्यादातर रिपब्लिकन सांसद ट्रम्प के बचाव में एकजुट