नीतिश के नेतृत्व में बिहार में लडेंगे चुनाव: नड्डा

पटना। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। शनिवार को एक सभा को सम्बोधित करते हुए नड्डा ने बिहार चुनावों की सुगबुहाट पर से पटाक्षेप कर दिया हैं। नड्डा ने सभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लडेगी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में हमारी जीत होगी। नड्डा यही ही नहीं रूके ओर उन्होंने यह तक ​कह डाला कि चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में सरकार बने उसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक होकर ताकत लगाने की जरूरत हैं। बिहार में जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को ​मिलकर उसको आगे बढना है।

ये भी पढे: जेल प्रशासन ने दोषियों से आखरी बार परिवार से मिलने को कहा

नड्डा ने मोदी सरकार के कार्यों का बखान करते हुआ कहा कि पिछले 5 सालों में बिहार सहित देश की तस्वीर बदली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार को विशेष रूप से आर्शीवाद मिला है। बिहार के विकास कार्यों के लिए करोड़ रुपये के कार्य नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से भी हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में 370 के समाप्त करने का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आक्रामक फैसले जम्मू-कश्मीर में 370 के समाप्त करने का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में पंचायतो का चुनाव हुआ। आज जम्मू कश्मीर में रहने वाला काउंसलर का चुनाव भी नहीं लड़ सकता था। ये अनुच्छेद 370 के कारण हैं।