जरूरतमंदों को भोजन बांटने पहुंचे कलक्टर

collector distribute food
collector distribute food


जयपुर। बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाप्त होने के 4घंटे बाद ही गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित करने पहुंचे।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी।

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने भोजन के पैकेट वितरित किए

कॉन्फ्रेंस में अन्य र्निदेशों के साथ-साथ गहलोत ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो फुटपाथ पर रहते हैं या बेघर हैं अथवा किसी कारणवश प्रतिदिन क्या कर अपने भोजन का इंतजाम करते हैं ऎसे लोगों को 31 मार्च तक लाक डाउन के दौरान भोजन मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री के र्निदेशों की पालना में गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में इस विषय पर काम करने की योजना बनाई और उसे रविवार की रात 9:30 बजे तक अमलीजामा पहना दिया गया।

कोरोना वायरस का खौफ, पैसेंजर छींका तो इमरजेंसी गेट से कूद भागा छूटा पायलट

जिला कलेक्टर व अध्यक्ष नगर विकास न्यास कुमार पाल गौतम ने न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारियों की देखरेख में भोजन तैयार करने की व्यवस्था करवाई गई ।

देखते-देखते भोजन के पैकेट तैयार हो गए । भोजन के पैकेट तैयार होते ही ऎसे लोगों को चिन्हित किया गया जो सुबह से अब तक भूखे थे ।

शायद इन लोगों ने सोचा भी ना होगा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री उनके बारे में भी सोचता है और उनकी सोच को जमीनी हकीकत पर गौतम जैसे जिला कलेक्टर ले आएंगे और उन्हें भोजन मिल जाएगा ।

जिला कलेक्टर ने पब्लिक र्पाक तथा रेलवे स्टेशन के आसपास बैठे लोगों को भोजन के पैकेट बांटे।