कोरोना वायरस का खौफ, पैसेंजर छींका तो इमरजेंसी गेट से कूद भागा छूटा पायलट

उड़ाने, flights
उड़ाने, flights


कोरोना वायरस (Covid-19) का खौफ लोगों के दिलो दिमाग में इस कदर बैठ गया है कि उन्हें इसके नाम से ही डर लगने लगा है। दरअसल, ऐसे ही एक घटना का जिक्र सुनकर आप भी चौंक पड़ेंगे। घटना पुणे एयरपोर्ट की है जहां एक यात्री के छींकते ही पायलट इमरजेंसी गेट के कूदकर भाग गया।

तस्वीरों में देखिए, जयपुर ने सफल बनाया जनता कर्फ्यू, सूनी सड़कें…

पुणे एयरपोर्ट से एयर एशिया की फ्लाइट आईजेड-732 उड़ान भरने की तैयारी कर ही रही थी कि तभी तभी सबसे अगली पंक्ति के एक यात्री ने छींकना शुरू किया। उसे जुकाम भी था। मौके की नजाकत को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के बजाय चालक दल के सदस्य घबरा गए। जैसे ही कॉकपिट में बैठे पायलट को इस यात्री के बारे में पता चला, वो इमरजेंसी निकासी से कूद गया।

कोरोना वायरस (Covid-19) का खौफ

इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने आनन फानन में सभी यात्रियों को बाहर निकाला और सारे यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। एयर एशिया के एक प्रवक्ता ने कहा, 20 मार्च को पुणे-दिल्ली की फ्लाइट में ऐसा मामला सामने आया है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में कोरोना का खौफ अपनी चरम सीमा पर है हर तरफ कोरोना के खौफ ने हाहाकार मचा रखा है।

पूरी दुनिया में अब तक कोरोना से हजारों मौतें हो चुकी हैं अकेले इटली में कोरोना 600 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। जबकि भारत में भी कोरोना वायरस से 283 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए रविवार को करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे। सबसे बुरी तरह से प्रभावित इटली (Italy) में कारखाने बंद कर दिए गए हैं।

इस महामारी के कारण दुनिया के करीब 35 मुल्कों ने बंद (लॉकडाउन) किया है, जिससे जनजीवन, यात्रा और कारोबार प्रभावित हुए है। वहीं सरकारें सीमाएं बंद करने को लेकर जद्दोजहद कर रही हैं और वायरस की वजह से आर्थिक मंदी से बचने के लिए आपातकालीन उपायों में अरब डॉलर लगा रही हैं। दुनिया में तीन लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमित में होने की पुष्टि हुई है।