बुलियन और सर्राफा बाजार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, भाव में उतार चढ़ाव का खेल जारी

gold and silvar

कोरोना वायरस के कहर ने अर्थव्यवस्था और बाजार की हालत पर गहरा असर डाला है। बाजार में पूरी तरह लॉक डाउन है ऐसे में शेयर बाजार हो सर्राफा बाजार हो गया छोटे मोटे व्यापारी से लेकर वैंडर्स सभी के धंधे और रोजगार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है।

ऐसे में सर्राफा बाजार भी इससे कोरोना भी इससे अछूता नहीं है। सोने चांदी में लगातार उतार चढ़ाव का खेल जारी है।

यह भी पढ़ेंकोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, आयुर्वेद है…

दिल्ली में एक दिन पहले सोने का भाव 42,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में आज का गोल्ड रेट 42,430 रुपए प्रति 10 ग्राम, अहमदाबाद में सोने का भाव 42, 410 रुपए प्रति 10 ग्राम है, हैदराबाद में सोने की कीमत 42,400 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गई।

कोलकाता में गोल्ड रेट 42,250 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि बेंगलुरु में सोने की कीमत 42,350 रुपए प्रति दस ग्राम है।

भारतीय बाजार में सोना लगातार सस्ता हो रहा है। एक महीने पहले जो सोना ₹45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, वह अब 6000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गया है। इसे कोरोना वायरस के कारण देश-दुनिया के बाजारों में मची उथल-पुथल का असर माना जा रहा है।

वहीं वैश्विक बाजार में सोना 1.4% सस्ता होकर $1,465.34 प्रति औंस पर रहा। इस तरह इस साल अब तक सोने के दाम 3 फीसदी तक नीचे आ चुके हैं। वहीं दुनियाभर के शेयर बाजारों ने 30% का गोता लगाया है। कच्चा तेल भी इसका असर से अछूता नहीं रहा है और यहां 60% तक दाम गिर गिए हैं। इसी साल का हिसाब देखें तो चांजी में भी 2.4% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।