भाजपा सरकार सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथ बेच रही : भगोरा

डूंगरपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीमलवाड़ा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मंजुला रोत निमिषा भगोरा रहे। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार ने कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद भगोरा द्वारा तमाम कार्यकर्ताओं को एवं नगर वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ संगठित होकर पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करने की बात कहते केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए धर्म और जाति के नाम पर सत्ता हासिल करने के बाद हिंदुस्तान को आज बेरोजगार और भुखमरी एवं सांप्रदायिकता ककी भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है। कल कारखाने और सरकारी संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथ बेचकर कर देश को कंगाल कर दिया है।

जिस पर कार्यकर्ताओं को अभी से सावधान होकर भाजपा सरकार की गलत नीतियां और आमजन को बताते हुए उन्हें आने वाले समय में सबक सिखाते हुए पूरी तरह से जमीदोंज करने की बात कही। पूर्व विधायक शंकरलाल अहारी, पूर्व प्रधान मंजुला रोत,पूर्व प्रधान निमिषा भगोरा ने कहा कि पूर्व चुनाव में पार्टी के साथ पार्टी को जिस प्रकार से कांग्रेसी विचारधारा के वोट बैंक का नुकसान हुआ है।

कार्यक्रम में नूर आलम खा मकरानी, मनोहर पटेल, सुरेश पटेल, पंसस महेंद्र भगोरा ,विमल प्रकाश बाल गोविंद पाटीदार किशोरी लाल पाटीदार रूपचंद भगोरा, महेश रोत केसर सिंह राठौड़ पुजीलाल भगोरा, मुकेश खाट, संजय कलासुआ, जयंती कलासुआ ,अमृत लाल कलाल,जय सिंह डामोर, हेमंत शाह, राकेश शाह प्रेमचंद भगोरा, सुरेश भोई, रत्नेश्वर यादव ,उदयलाल बंजारा, जीवराम भगोरा, शाहिद बंगा, राजेंद्र डिंडोर, लालचंद भगोरा ,राजमल रोत आदि मौजूद थे। संचालन सुरेश भोई व आभार महेंद्र भगोरा ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें-सैकड़ों श्रावकों ने आचार्य महाश्रमण से की उदयपुर में चातुर्मास की विनती