भाजपा ने सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन, पांच दिन में बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो होगा आंदोलन

चित्तौडग़ढ़। जिला भाजपा ने शनिवार को कलेक्टर ताराचंद मीणा को किसान हितों की रक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गौतम दक, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित ,विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जिले में वर्तमान में बार-बार की जा रही बिजली कटौती से अन्नदाता किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वर्तमान समय किसानों के लिए खेतों में फसलों की बुवाई का समय है और हाल ही में अतिवृष्टि के कारण किसान पहले से ही फसल खराबे की मार झेल रहा है और उस पर राजस्थान सरकार के उचित बिजली प्रबंधन न कर पाने से राजस्थान सरकार ने कोयला कमी का हवाला देते हुये बिजली कटोती के आदेश दे दिये है जो किसानों की परेशानी को और बढ़ाने वाला निर्णय है।

वर्तमान में शाम को भोजन के समय बिजली कटोती कर दी जाती है जिससे आमजन एवं किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इस प्रकार राजस्थान की सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है व इस प्रकार बिजली कटोती जारी रही तो किसानों को हाल में हुई अतिवृष्टि के साथ-साथ बिजली कटोती से फसल बुवाई की मार भी झेलनी पड़ेगी। भाजपा ने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग करते हुए कहा है कि आगामी पांच दिवस में यदि बिजली कटोती बंद नहीं की जाती है तो किसानों के हित में पार्टी द्वारा आन्दोलन किया जाएगा।

ह भी पढ़े-विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का पुतला फूंका

Advertisement