बीएसई का सेंसेक्स 47,409.93 पर हुआ बंद

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली। बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 937.66 अंक नीचे, 47,409.93 पर बंद हुआ। बुधवार को इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर सबसे ज्यादा 4.4% की गिरावट के साथ बंद हुए। ओवरऑल मार्केट की बात करें बैंकिंग और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

इससे पहले सितंबर, 2020 में लगातार चार दिन गिरावट देखने को मिली थी। 34 कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसके उलट, केवल पांच कंपनियों के शेयर ही अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसले।

निफ्टी 50 इंडेक्स पर एक दर्जन शेयर हरे, जबकि 38 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स पर आधा दर्जन शेयरों में तेजी दर्ज की और 24 शेयरों ने निराश किया। बीएसई पर 1,068 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए 1,845 शेयरों में नरमी देखने को मिली।