राम मन्दिर निर्माण को लेकर सहयोग का आह्वान- मदुराई – तमिलनाडु

राम मन्दिर निर्माण को लेकर सहयोग का आह्वान .. मदुराई – तमिलनाडु  प्रवासी राजस्थानी एवं विश्व हिन्दू परिषद के सँयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गुजराती समाज में श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह अभियान के तहत सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद्  अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे एवं स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं समेत मदुरै प्रवासियों की बैठक हुई। प्रवासी मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत मदुरै में विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान पीढ़ी को सौभाग्य है कि हमारे सामने विगत 500 वर्षों के सभी बलिदानियों के सपनों के साकार होने के समय हम सब जागृत अवस्था में हैं और जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाकर अपने हाथों को कृतार्थ करेंगे।

राम प्रत्येक राष्ट्रपुरुष के रोम रोम में व्याप्त हैं इसीलिए कुछ एक व्यक्तियों से ही नहीं हर एक व्यक्ति से निधि समर्पण हो, इस अभियान मे इस निधि समर्पण का आवाहन राम भक्तों के नाते करने जा रहे हैं। समय सीमित है हमें भी इस कार्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आगे आने वाली पीढ़ियां इस सौभाग्यशाली पीढ़ी को इतिहास में धन्य धन्य करने वाली है। हम आज की जागृत पीढ़ी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

अतः पूरी पारदर्शिता से इस सीमित समय में इस राम कार्य को बिना विश्राम किए पूर्ण करना है जिन्हें जो जो दायित्व मिला है निर्वहन करेंगे कहा कि इस अभियान के द्वारा सभी राम भक्त घर घर जाकर राम मय वातावरण बनाकर धन संग्रह के साथ-साथ मन संग्रह का कार्य भी करेंगे तथा भक्त और भगवान के बीच भक्ति की तार जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस अभियान से समाज में भक्ति की धारा प्रवाहित होगी। इससे राम राज्य का मार्ग प्रशस्त होगा। और बैठक में मुख्य वक्ताओं व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाह विभाग सदस्यों ने राम मन्दिर निर्माण निधि संग्रह में विस्तार से जानकारी देते हुए इसमें धर्मप्रेमियों को तन, मन व धन से यथासंभव सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। बैठक में महामंत्री का नगर के गणमान्य लोगों द्वारा सम्मान किया गया एवं प्रवासियों का राम मन्दिर निधि संग्रह समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस दौरान हुकमसिंह दहिया, सी.आर.पटेल, जेठूसिंह राजपुरोहित, पूनमाराम प्रजापत, हीरसिंह, श्रेणिक सिंघवी, ओमप्रकाश कोठारी,उदाराम वैष्णव, मुथुकुमार, एन. मंगल मुरुगन, रमेशकुमार राजपुरोहित, अरुण कुमार, अचलसिंह, जयंतीलाल जीरावला, गौतम वैष्णव, सहित गुजराती, बंगाली, मराठी, जैन समाज, मदुरै सर्व समाज के जनप्रतिनिधि व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और विहिप कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

यह भी पढ़े: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे, करण जौहर के साथ तीन 3 फिल्मों की डील की