आज भारत बंद का आह्वान, 13 संगठनों का समर्थन रीट को देखते हुए आवागमन चालू रहेगा

चूरू। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से शनिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर चर्चा की गई। वार्ता में भारतीय किसान यूनियन, चूरू के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद करने का निर्णय किया गया है। सीटू, मेडिकल एसोसिएशन, निजी शिक्षण संस्थानों, टेंपो यूनियन, अरेबियन बैंक सहित कुल 13 संगठनों ने भारत बंद करने का समर्थन दिया है। रीट परीक्षा को देखते हुए आवागमन चालू रहेगा।

किसान सभा के जिला सचिव निर्मल प्रजापत ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नुकसान किसान ही नहीं सभी वर्गों को उठाना पड़ेगा। सभी से निवेदन है कि किसानों के हितों को देखते हुए भारत बंद में सहयोग करें। बैंक एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष सुंदरलाल गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार निजीकरण पर तुली हुई है। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रियाजत खान ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है।

वे किसानों के साथ भारत बंद में शामिल रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के राज्य महासचिव इलियास खान, सपा के प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भंवरलाल, बसपा के ओमप्रकाश, सीपीएम के उमराव सहारण, जनता दल यूनाइटेड के राजेंद्र, आरएलपी के विकास चौधरी, भारतीय जीवन बीमा निगम के देवेंद्रसिंह, जिला बार एसोसिएशन के पवन शर्मा, बीएसएनएल के जिला सचिव महावीरसिंह, एससी-एसटी के जिला सचिव चौथमल सोलंकी, रोडवेज के एटक अध्यक्ष जयवीर डूडी, इंटक के सत्यनारायण, राजस्थान स्वास्थ्य एसोसिएशन के प्रवीण सारस्वत, रेलवे के प्रतिनिधि सूरजमल गुर्जर, किसान सभा के जिलाध्यक्ष इंद्राजसिंह ने भी विचार व्यक्त किए। वार्ता में किसान यूनियन महासचिव विकास बुडानिया, रतनगढ़ अध्यक्ष तेजकरण वाल्मीकि, रामेश्वर प्रसाद नायक, आम आदमी पार्टी के भोजराज महला, रामनिवास भांबू, ओमप्रकाश कस्वा, समीर खान, रामकुमार खीचड़ आदि उपस्थित थे।

किसानों के समर्थन में बंद रहेगी सब्जी मंडी

सरदारशहर। कृषि मंडी में शनिवार को सब्जी मंडी में थोक व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में किसानों की ओर से सोमवार को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया गया और आंदोलन के समर्थन में थोक सब्जी मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्यामलाल, श्याम सैनी, अब्दुल रहमान, पप्पू सिंधी, मोहम्मद मुंशी, श्रवणलाल, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद शौकत, मुन्नालाल सिंधी, मोहम्मद आरिफ़, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद जालू आदि उपस्थित थे।

सुजानगढ़ बंद का आह्वान किया

सुजानगढ़. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से उपखंड कार्यालय के आगे चल रहे धरने पर शनिवार को 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर बैठक हुई। संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान में शहर के व्यापार संघों से सुजानगढ़ बंद रखने की अपील की गई। मोर्चा की अपील का कई व्यापार संगठनों ने समर्थन दिया है। बैठक में देवाराम मांडिया, एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, तेजपाल गोदारा, रामनारायण रूलानिया, महबूब बडग़ुर्जर, जगदेव बेड़ा, नूर मोहम्मद खान, किशनलाल छिरंग आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े-व्याख्यान में हृदय रोग के कारण, बचाव व निदान के बारे में जानकारियां साझा की