
हरियाणा के हांसी में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनके खिलाफ यह केस अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी के आरोप में दर्ज किया गया है। मामला 8 महीने पुराना है, जब युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पहले पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं करने के खिलाफ शिकायतकर्ता कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं।
युवराज सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पिछले वर्ष रोहित शर्मा से लाइव चैट में युजवेंद्र चहल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने हांसी पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी।

नेशनल अलायंस और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने कहा कि क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में पुलिस ने आठ महीने से अधिक का समय लगा दिया। शिकायतकर्ता रजत कलसन ने बताया कि उन्होंने युवराज सिंह के खिलाफ पिछले साल दो जून को पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
कलसन ने गृहमंत्री को पुलिस के खिलाफ शिकायत दी और मामले को न्यायालय में ले गए। हिसार स्थित अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत स्थापित विशेष न्यायालय के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वेदपाल सिरोही ने शिकायतकर्ता कलसन की याचिका पर जांच अधिकारी दो डीएसपी व हांसी शहर थाना के तत्कालीन प्रभारी के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम की धारा चार के तहत जांच के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर सिमटी, भारत को 195 रनों की बढ़त