
बारां- नेहरू युवा केन्द्र बारां (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार) द्वारा कैच दी रेन कार्यक्रम भाग द्वितीय का शुभारम्भ श्रीमती कृष्णा शुक्ला , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बारां द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर , बेनर विमोचन के साथ किया गया , इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विवेक शर्मा, नूरिन्ता मीणा एवं युवा मण्ड़ल सदस्यगण उपस्थिति रहे ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य वर्षा के जल का संग्रहण करना, उसका सदुपयोग करना है अर्थात ‘‘ वर्षा को जमा करे – जहॉ वह गिरती है ।
इस अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉको के चयनित 50 ग्रामो में विभिन्न जागरूकता गतिविधियॉ आयोजित की जावेगी जिनमें – पोस्टर, बेनर, पम्पलेट्स वितरण, दीवार लेखन, नारा लेखन, ई पोस्टर बनाना, नुक्कड़ नाटक, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, प्रभात फेरी , रैली ,विषय विशेषज्ञो द्वारा ऑनलाईन वेबीनार के माध्यम से युवाओ में जागरूकता एवं जल संवाद मुख्य है । यह कार्यक्रम पूरे देश में नेहरू युवा केन्द्रो के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें- शंकर भवानी बने नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष