रीट और पटवार परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों व नकल गिरोह को पकड़ा, अब आरएएस परीक्षा में रखें कड़ी नजर : ओला

डूंगरपुर। आगामी 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा(प्रारम्भिक) 2021 के सफल आयोजन के लिए सोमवार को ऑडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने पूर्व में टीम डूंगरपुर द्वारा रीट एवं पटवार परीक्षा में किए गए बेहतरीन कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही आरएएस परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट पर पूर्ण फोकस करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही केंद्राधीक्षक भी अपने स्टाफ के सहयोग से डमी कैंडिडेट पर पूरा फोकस करते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने परीक्षार्थियों के प्रवेश तथा उसके बाद रूम में भी फोटो एवं आईडी मिलान करने के साथ ही परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को बताएं। रीट एवं पटवार परीक्षा में केंद्राधिक्षकों द्वारा दिखाई गई मुस्तैदी की भी सराहना की।

सभी से सुझाव भी आमंत्रित किए। एडीएम कृष्ण पाल सिंह चौहान ने कहा कि टीम डूंगरपुर ने पूर्व के दोनों परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित कराई है, ऐसे में टीम डूंगरपुर एक्सपर्ट बन चुकी है लेकिन अब भी हमें माइक्रो लेवल पर जाकर हर एक रूम पर मॉनिटरिंग की पैनी व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने बताया कि चार कमरों पर एक सुपरवाइजर नियुक्त है लेकिन अगर आवश्यकता अधिक है तो, आवश्यकतानुसार नियुक्त कर ले पर सही परीक्षार्थी को ही परीक्षा में प्रवेश करने दें।

उन्होंने पेपर कोऑर्डिनेटर एवं आब्जर्वर के माध्यम से परीक्षा शुरू होने के बाद 45 मिनट में ही उपस्थिति संग्रहण डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रवेश के समय वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उसके बाद कक्ष में भी वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शौचालय को भी जांच करने के निर्देश दिए कि कहीं कोई डिवाइस वहां मौजूद ना हो। उन्होंने बेहतरीन समन्वय के साथ परीक्षा के सफल आयोजन की बात कही।

6जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृत लाल कलाल ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 75 केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जिसमें 45 राजकीय तथा 30 निजी है। उन्होंने बताया कि कुल 105 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा 14 उप समन्वयक, 14 सतर्कता दल सहित प्रभावी मॉनिटरिंग एवं सुचारू संपादन के लिए विभिन्न स्तरों पर अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त करते हुए तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

परीक्षा उपरांत सामग्री जमा कराने, सभी नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रवेश पत्र, परीक्षा निर्देशिका एवं सामग्री तथा अन्य समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान करते हुए प्रशिक्षण दिया गया है। परीक्षा के दौरान 1 से 12 प्रारूप की सूचनाएं उपलब्ध कराने, प्रवेश समय, परीक्षा पत्र वितरण, दिए गए निर्देशानुसार बेल बजाने, निर्देशिका की पूर्ण पालना करने सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों की भी जानकारी दी। कार्यशाला में समस्त केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-वल्लभनगर में 3 साल में कोई विकास नहीं कराया, अब क्या तीर मार लेंगे कांग्रेस नेता : देवनानी