
बिहार-दिल्ली समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी
गुरुग्राम स्थित तेजस्वी के निर्माणाधीन मॉल में भी पहुंची सीबीआई
पटना। सीबीआई ने बुधवार को 25 जगहों पर छापेमारी की। दिल्ली, बिहार और हरियाणा मेें सीबीआई की छापेमारी हुई है। इनमें तेजस्वी यादव समेत राजद के 4 नेता भी शामिल हैं। सीबीआई बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गुरुग्राम स्थित निर्माणाधीन मॉल पहुंची है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर-71 स्थित अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई की टीम पहुंची है। मॉल अभी निर्माणाधीन है। टीम के सुबह 10 बजे के आसपास पहुंचने की प्राथमिक सूचना है। कथित तौर पर मॉल में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की हिस्सेदारी है। अर्बन क्यूब सेक्टर-71 मॉल का निर्माण व्हाइट लैंड कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है।
नौकरी घोटाले को लेकर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक बिहार में राजद सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के अलावा एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर सीबीआई की टीमें पहुंची हैं। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने नौकरी घोटाले में कथित जमीन को लेकर छापेमारी की है। इस मामले में सीबीआई ने तीसरी बार बिहार में छापेमारी की है। इससे पहले राजद के पूर्व विधायक और लालू यादव के ओएसडी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी। वहीं, सीबीआई के छापे पर एमएलसी सुनील सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने इस छापे को राजनीति से प्रेरित बताया। कहा, यह जानबूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे।
नौकरी देने के बदले जमीन लेने का आरोप

दरअसल, ये मामला साल 2004-2009 के रेलवे भर्ती घोटाले से जुड़ा है। आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उस समय नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। चूंकि, पैसे लेने में रिस्क था इसलिए नौकरी के बदले जमीन ही ली जाती थी। वहीं इस तरह के अवैध काम को अंजाम देने के लिए लालू के उस समय के ओएसडी भोला यादव को ही जिम्मेदारी दी गई थी।
राजद सांसद अशफाक करीम के घर भी पहुंची सीबीआई
खबर है कि सीबीआई ने राजद सांसद अशफाक करीम के घर पर भी छापा मारा है। सीबीआई के कई अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे हैं। यह छापेमारी भी लैंड स्कैम के संबंध में बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : बारिश से बेहाल राजस्थान, बाढ़ के हालात