CBSE: 12वीं के रिजल्ट्स जारी, त्रिवेंद्रम जोन पहले पायदान पर

cbse
cbse

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं। आप इस रिजल्ट पेज पर सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए भी जा सकते हैं।

जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य निजी वेबसाइट्स (indiaresults.com और examresults.net) पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया जा रहा है।

सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं

15 फरवरी से 30 मार्च के बीच हुई कोरोना प्रभावित परीक्षा में कुल 11 लाख 92 हजार 961 छात्र बैठे थे और उनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए हैं। टोटल पास पर्सेंटेज 88.78% रहा है जो 2019 के मुकाबले 5.38% ज्यादा है। इस बार के रिजल्ट में भी लड़कियां लड़कों से 5.96% से आगे रहीं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 86.19% रहा।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई और फेसबुक ने मिलाया हाथ

CBSE 12th result 2020: एक नजर में रिजल्ट
कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या – 12,03,595
परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 11,92,961
परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या – 10,59,080
कितना रहा कुल पास प्रतिशत – 88.78 फीसदी
छात्राओं का पास प्रतिशत – 92.15 फीसदी
छात्रों का पास प्रतिशत – 86.19 फीसदी

त्रिवेंद्रम पहले, पटना आखिरी पायदान पर
इस साल 12वीं के पास प्रतिशत के आधार पर त्रिवेंद्रम जोन पहले नंबर पर है। जबकि पटना जोन आखिरी स्थान पर रहा है।

देखें पूरी लिस्ट –
त्रिवेंद्रम – 97.67 फीसदी
बेंगलुरू – 97.05 फीसदी
चेन्नई – 96.17 फीसदी
दिल्ली पश्चिम – 94.61 फीसदी
दिल्ली पूर्व – 94.24 फीसदी
पंचकूला – 92.52 फीसदी
चंडीगढ़ – 92.04 फीसदी
भुवनेश्वर – 91.46 फीसदी
भोपाल – 90.95 फीसदी
पुणे – 90.24 फीसदी
अजमेर – 87.60 फीसदी
नोएडा – 84.87 फीसदी
गुवाहाटी – 83.37 फीसदी
देहरादून – 83.22 फीसदी
प्रयागराज – 82.49 फीसदी
पटना – 74.57 फीसदी

Advertisement