राज्य की बेरुखी से केंद्र की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ

अजमेर। भाजपा किसान मोर्चा जिला देहात की ओर से किसानों की ज्वलंत समस्याओं के निदान को लेकर पुष्कर विधायक व किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सरकार से मांग की है कि राजस्थान सरकार बाजरे की फसल खरीद का प्रस्ताव तुरंत केंद्र सरकार को भेजें ताकि बाजरे की एमएसपी मूल्य 2250 रुपए मूल्य का लाभ राजस्थान के किसान को भी मिल सके।

ज्ञापन में बताया गया कि अजमेर में वर्षा की अतिवृष्टि और असमानता से फसलों का जबरदस्त खराबा हुआ है और इसकी वजह से किसानों को बेहद नुकसान हुआ है। इसलिए जल्द गिरदावरी करवा कर सभी किसानों को सहायता के रूप में उचित मुआवजा दिलवाया जाए। ज्ञापन में सरकार को चेतावनी दी की जल्द ही किसानों को समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो पूरे राजस्थान में भाजपा किसान मोर्चा किसानों की इन समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन करेगा।

ज्ञापन देने वालों में किसान मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष करतार जाट, जिला देहात जिला अध्यक्ष भंवरलाल बुला, महामंत्री एडवोकेट महेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिला आईटी संयोजक एडवोकेट प्रकाश रावत बूबानी, जिला मंत्री धनराज जाट, बद्रीनारायण गुर्जर, सोहन सिंह फौजी, मदन सिंह रावत, लोकेंद्र सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता विक्रम सिंह, मनीष भड़ाना और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े-एक दिन में 525 पट्टों का वितरण, आज वार्ड 1 व 2 का लगेगा शिविर, कर्मचारी हड़ताल पर

Advertisement