ये फूड हैबिट्स आज ही बदल डालें, स्लीप पैर्टन हो सकती है खराब

फूड हैबिट्स को ठीक कैसे करे
फूड हैबिट्स को ठीक कैसे करे

सेहतमंद रहने के लिए स्वस्थ आहार और पर्याप्त शारीरिक गतिविधियां काफी जरूरी होती हैं। हमारी आदतों और लाइफस्टाइल का भी हमारी सेहत पर गहरा असर पड़ता है। इन सबके अलावा हमारी नींद भी हमें स्वस्थ बनाने में काफी मदद करती है। हालांकि, इन दिनों तेजी से बिगड़ती जीवनशैली की वजह से हमारा स्लीप पैर्टन खराब होता जा रहा है। देर रात तक जगने का हमारी सेहत पर नकारात्मक असर पडऩे लगा है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए अच्छी नींद काफी जरूरी है। हालांकि, हमारी कुछ आदतें और डाइट नींद को प्रभावित करती है, जिसकी वजह से हम रात में चैन नहीं हो पाते हैं। अगर आप अक्सर अपने खराब स्लीप पैर्टन की वजह से परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी फूड हैबिट्स के बारे में, जो आपकी नींद खराब कर सकती हैं।

देर रात भोजन करना

कई लोगों की देर रात खाना खाने की आदत होती है। हालांकि, लेट नाइट डिनर सेहत के लिए साथ-साथ स्लीप पैटर्न के लिए भी नुकसानदायक है। कई अध्ययनों से यह पता चला है कि रात में देर से खाना खाने से स्वस्थ नींद के पैटर्न में बाधा आ सकती है।

शराब

शराब
शराब

शराब हमारे पूरे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। खुद डब्ल्यूएचओ भी इस बात को बता चुका है कि शराब की एक बूंद भी सेहत को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है। सेहत के साथ-साथ यह हमारी नींद के लिए काफी खराब होती है। दरअसल, शराब पीने की वजह से कुछ घंटे सोने के बाद आपकी नींद खुल सकती है और आपके लिए दोबारा सो पाना मुश्किल हो सकता है।

कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन

अक्सर यह सलाह दी जाती है कि रात के समय व्यक्ति को हल्का भोजन करना चाहिए। दरअसल, कई अध्ययनों में यह सामने आ चुका है कि रात में कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन करने से मेलाटोनिन रिलीज कम होता है, जो सोने और जागने के पैटर्न को नियंत्रित करने में मदद करता है।

कैफीन

कैफीन
कैफीन

अक्सर कामकाज में बिजी रहने की वजह से लोग दिनभर कैफीन युक्त ड्रिंक पीते रहते है। हालांकि, ज्यादा मात्रा कैफीन पीने से न सिर्फ हमारी सेहत प्रभावित होती है, बल्कि इसकी वजह से नींद पर भी बुरा असर पड़ता है। दरअसल, कैफीन एडेनोसिन रिसेप्टर को रोकता है, जो नींद आने के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें : विकास की नई इबारत लिखेगा कोटा, सीएम गहलोत नहीं जा पाएंगे