
श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि मैं चाहे गंगानगर में रहू या जयपुर में मेरा हर एक पल गंगानगर की जनता एवं विकास कार्यों के लिये समर्पित रहता है। मैं हर पल हर क्षण गंगानगर के विकास को लेकर कार्य करता हूॅ। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य यहां के नागरिकों की सेवा व विकास के नये आयाम स्थापित करना है।
श्गौड़ बुधवार को नाथावाली से पदमपुर बाईपास तक 17.80 करोड़ से बनने वाले फोर लेन सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत के लिये 3 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिर मैनें इस सड़क को फोर लेन बनाने तथा डिवाईडर सहित सुन्दर सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करवाकर भिजवाया तथा माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह कर 17 करोड़ 80 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई।
आने वाले लगभग एक वर्ष में बहुत ही सुन्दर फोर लेन सड़क आमजन को मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर शहर में गत ढ़ाई वर्षों में लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि की सड़के बनाई गई है। शहर के चारों ओर सड़के बनने व स्वीकृत होने से रिंग रोड़ के अनुरूप सड़कों का विकास होगा।
श्री गौड़ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने सदैव इस क्षेत्रा के नागरिकों को स्नेह दिया है। जिले में मेडिकल कॉलेज का कार्य प्रगति पर है तथा आगामी वर्ष में 100 सीटों के साथ कक्षाएं प्रारम्भ होगी। जिले में कृषि महाविधालय में 60 छात्रा अध्ययनरत है तथा अब 120 सीटें हो गई है । उन्होंने कहा कि गंगानगर शहर की हर गली, हर वार्ड के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रा में भी सड़के व नालियों का निर्माण होने से विकास का एक नया दौर प्रारम्भ हुआ है, जिसका लाभ नागरिकों को मिलेगा।

विधायक राजकुमार गौड़ के विधायक बनने के पश्चात लगातार श्रीगंगानगर में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे है। श्रीगंगानगर में एक के बाद एक नये विकास कार्यों के स्वीकृत होने व प्रारम्भ होने से यहां के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी तथा जिला प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। श्री गौड़ ने कहा कि गंगानगर जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हो, इसको लेकर सदैव प्रयत्नशील रहता हूॅ तथा राजस्थान विधानसभा सत्रा के दौरान भी गंगानगर विकास को लेकर निरन्तर जयपुर में उच्च अधिकारियों से मुलाकात की तथा परियोजनाओं को गति दिलवाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिले के नागरिकों के लिये जो परियोजना स्वीकृत हो, उसे निर्धारित समय में पूर्ण करवाना मेरा उद्देश्य है। विधायक गौड़ ने मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत का मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज व गंगानगर की सड़कों के लिए ऐतिहासिक बजट से देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कालूराम मेघवाल, पदम कौशिक, कपिल असीजा, तरसेम गुप्ता, प्रेम नायक, शिवदयाल गुप्ता, मनिन्द्रर कौर नन्दा, भूपेन्द्र कौर टूरना, नमिता सेठी व श्रीमती कमला विश्नोई ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
यह भी पढ़ें- महापौर ने जगतपुरा जोन में पार्षदों की समस्याऐं सुनकर मौके पर समाधान करवाया