ग्राम पंचायत मैनपुरा में लगा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर

झुंझुनू उदयपुरवाटी उपखंड के। ग्राम पंचायत मैनपुरा में मुख्य मंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ सरपंच नीलम चौधरी, बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भूपेश, डॉ अमित नायक, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ मोहनलाल सौंकरिया, डॉ रजनीश सर्वा, डॉ खुशबू राठौड़, डॉ रीना अग्रवाल, डॉ धीरज सैनी, डॉ दीपचंद सैनी, डॉ परमानंद शर्मा, डॉ प्रिया पारीक, डॉ अजीत सिंह पूनिया द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर प्रभारी डॉ अमित नायक ने बताया कि शिविर में कुल 410 ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया।

शिविर में फिजीशियन के 145, दंत रोग के30, आंखों के 64, स्त्री रोग के 25, शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा 130 बच्चों को देखा गया वो मौके पर ही उपचार किया गया। आयुष चिकित्सक द्वारा 21तथा 30 प्लस आयु के 57 व्यक्तियों की बीपी व शुगर की जांच की गई। कोविड टीकाकरण में 22 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

ईसंजीवनी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से 9 लोगों का जिला अस्पताल से परामर्श कराया गया। शिविर में मेडिकल विभाग के सुभाष बुगालिया, पूरणमल सैनी, मोहन लाल मीणा, हरलाल सैनी, पितराम बराला, मींरा सैनी सुशीला बड़जातिया, बजरंग लाल, दलीप गुर्जर, सावित्री गुर्जर, समोद सैनी, मौसमी सैनी, सुशीला मीणा, मंजू कंवर, सुशीला चौधरी, निर्मला मीणा, मंजू विमला, चंद्रकला अंजू सुलोचना, दीपा सैनी, शिव चंद सैनी ओम प्रकाश सैनी नेत्र सहायक आशा सहयोगिनी सरोज देवी, सजना देवी, सुनीता द्वारा सेवाएं दी गई।

यह भी पढ़ें-बिलाड़ा में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला एवं लूट के मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने खोला मौर्चा