
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉक डाउन आगे बढ़ना तय है। सीएम अशोक गहलोत ने लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एकदम लॉक डाउन को नही खोल सकते, फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है,लोगों का जीवन बचाना जरूरी है।
सीएम ने कहा, लॉकडाउन ज़्यादा लेकिन सुरक्षा से समझौता नहीं
फेजमैनर में लोकडाउन खोलने के लिए 2 टास्क फोर्स बनाई है,टास्क फोर्स की रिपोर्ट के बाद लॉक डाउन खोलने पर फैसला होगा।
21 दिन लॉक डाउन का बहुत होता है लेकिन जीवन बचाना बहुत जरूरी है, हम कोई खतरा मोल नहीं ले सकते।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, लॉकडाउन खोलने के लिए 2 टास्क फोर्स बनाई है
तबलीगी जमात मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाएं जांच, दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
सीएम ने तबलीगी जमात के सवाल पर कहा, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करवानी चाहिए, इतनी बड़ी गलती हुई कैसे हुई, जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो,इस मामले में सच्चाई सामने आने के लिए जांच जरूरी है ।
बताने के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की., केंद्र को आयोजन रोकना चाहिए था, आपको कौन मना कर रहा था।
तबलीगी जमात के मामले में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, तबलीगी जमात को इतना जमावड़ा करने की इजाज़त किसने दी, महाराष्ट्र सरकार ने इस तरह का जमावड़ा करने की अनुमति नहीं दी ।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल रात को 2 बजे मौलाना से मिलने क्यों गए, उसके बाद मौलाना गायब क्यों हो गए।
अशोक गहलोत ने लॉक डाउन को और आगे बढ़ाने के संकेत दिए
भीलवाड़ा में 750 लोग क्वारन्टीन में जबकि 17 हजार से ज्यादा होम आइसोलेशन में
कोरोना से मुकाबला जारी है, वॉर रूम और कोर ग्रुप बनाया, राज्य में अब तक 15 हजार कोरोना टेस्ट कर लिए जो केरल के बाद दूसरे स्थान पर, हमने 18 मार्च को ही धारा 144 लागू कर दी ।
बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग कर अब तक 5 करोड़ की स्क्रीनिंग की, हमने स्वाइन फ्लू के समय ही लैब सहित इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया, राजस्थान में लोगों में कॉंफिन्डेन्स पैदा हुआ है, सब पार्टियों के लोग मिलकर काम कर रहे हैं।
भीलवाड़ा और रामगंज हमारे लिए चिंता का विषय थे, भीलवाड़ा में हमने हर घर की स्क्रीनिंग की, भीलवाड़ा में 19 मार्च को ही सीमा सील कर द ।
सब ट्रांसपोर्ट रोक दिया, भीलवाड़ा में आईसीयू वार्ड से लेकर सभी सुविधाएं दी, 12 हजार बेड क्वारन्टीन के लिए रखे,भीलवाड़ा में अस्पताल तैयार रखे गए।
लॉक डाउन खोलने पर फैसला टास्क फाॅर्स की रिपोर्ट के बाद होगा
यह भी पढ़ें-कोरोना की कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए आपात योजना की जरूरत
अब तक 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही हम उस स्थान के 2 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा रहे हैं।
अभी तक 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा चुके हैं। हमने सबसे पहले लॉक डाउन किया, हम केंद्र की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया है, लोकडाउन को लेकर इस तरह की व्यवस्था हो कि बार बार लगाना नहीं पड़े।
यह भी पढ़ें-कोविड-19: सभी एक दूसरे का सहयोग करें, इस बीमारी से मिलकर लड़ें: अशोक गहलोत
लॉकडाउन एकदम नही खोल सकते
केंद्र और राज्य मिलकर काम करें, केंद्र राज्यों की मदद करे
पीएम को चिट्ठी के सवाल पर सीएम ने कहा, ऐसे वक्त में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर ।
सोनिया गांधी ने भी पीएम को आश्वासन दिया कि कांग्रेस साथ है, हमने पीएम से राज्यों को सहायता देने की मांग की है ।
मनरेगा श्रमिकों को 21 दिन का अग्रिम दिया जाए, केंद्र ने जीएसटी का 17 हजार करोड़ कम कर दिया है हमारा, हमने जीडीपी का 3 की जगह 5 फीसदी कर्ज लेने की सीमा करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें-तबलीगी जमात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान
लोकडाउन खुलेगा नहीं तो मजदूरों, उद्योग धंधों पर क्या असर पड़ेगा, इसके बाद उद्योग धंधे और अर्थव्यवस्था को पटरी पर आने में लंबा वक्त लगेगा ।
केंद्र की मदद के बिना काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को राज्यों की मदद के लिए फंड देना चाहिए।
यह भी पढ़ें-महावीर जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
रामगंज हमारे लिए चिंता का विषय है, वहां पर जल्द हम स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे
सीएम ने कहा, PPE किट सहित सुरक्षा उपकरण सरकार ने निर्यात किए, इसका जवाब देना चाहिए । रामगंज हमारे लिए चिंता का विषय है, वहां पर जल्द हम स्थिति को नियंत्रित कर लेंगे।
पीएम की अपील पर थाली बजाने और दिया जलाने पर कहा, पीएम ने दूसरे देशों के रिवाजों को अपनाया होगा । कई लोग उत्साह में सड़कों पर आ गए, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
राजस्थान में कोई भूखा नहीं सोएगा
सीएम ने कहा, राजस्थानमें कोई भूखा नहीं सोएगा, अकेले जयपुर में 1 लाख खाने के पैकेट रोज बंट रहे हैं।
यह भी पढ़ें-केन्द्र ने भी राज्य सरकार के कदमों को सराहा: अशोक गहलोत
सीएम ने कहा, ICMR सारी व्यवस्थाएं करे, जिससे कि मेडिकल उपकरण सबको मिलते रहें, सप्लाई चैन बनी रहे, इसके लिए केंद्र को हमने सुझाव दिए हैं ।
राजस्थान में सोशल सिक्योरिटी की व्यवस्था की है, हम राजस्थान में सभी गरीबों को मुफ्त गेंहू दे रहे हैं, अनुग्रह राशि दे रहे हैं।