अमेरिका में अगले सेमेस्टर के लिए कॉलेज खुल रहे, विदेशी छात्रों को उड़ानों की कमी या वीसा संबंधी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना

अमेरिका में अगले सेमेस्टर के लिए कॉलेज खुल रहे हैं। इसलिए विदेशी छात्र यहां आकर पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन अमेरिका पहुंचने के लिए उन्हें उड़ानों की कमी या वीसा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट के मुताबिक, अमेरिका में 2019-20 में 11 लाख विदेश छात्रों का नामांकन था। इनमें से एक तिहाई छात्र चीन के हैं। ज्यादातर छात्र कोरोना के कारण चीन लौट चुके थे। अब ये अमेरिका जाकर दोबारा पढ़ाई करना चाहते हैं। लेकिन चीन से अमेरिकी शहरों के लिए उड़ानों की संख्या बहुत कम कर दी गई है। इसलिए कुछ छात्र चार्टर विमान के जरिए अमेरिका जा रहे हैं।

कुछ छात्रों ने पांच गुना अधिक कीमत पर विमान का टिकट खरीदा। जबकि कुछ छात्रों ने एक से अधिक टिकट खरीदा, ताकि अगर एक रद्द हो जाए तो दूसरा काम आ सके। जबकि भारत समेत अन्य कई देशों के छात्र वीसा संशोधन जैसे नियमों में फंस गए हैं। इसका कारण यह है कि विदेश विभाग ने कोरोना के कारण दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है।

यह भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को जेल भेजने के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, हिंसा में अब तक 72 लोगों की मौत