
अलवर । मुख्य सचिव के अधिकारियों को प्रदूषण रोकने के आदेश के दूसरे ही दिन अलवर के उधोग नगर एमआई ए में उधोग ईकाईयां प्रदूषण फैला रही उनकी चिमनी से काला धुआं लगातार निकल रहा है ऐसा लगता है कि सरकारी आदेश सिर्फ सरकारी अफसरों की मिटिंग और कागजों में ही सिमट कर रह जाते है उनको धरातल पर कोई अधिकारी नही ला पाता ।
जीहां उद्योग नगर क्षेत्र में जहरीला धुआं उगलती कंपनियां । कंपनियों के जहरीले धुएं से उद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों व आसपास के गांवों में जहरीले धुएं से लोगों का बिगड़ता स्वास्थ्य । आपको बता दें एक तरफ तो दिल्ली जैसे बड़े शहर में प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कठोर कदम उठाया जा रहा है ।
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के अलवर जिले में औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों के जहरीली धुंए से मनुष्य का बिगड़ता स्वास्थ्य। उद्योग नगर क्षेत्र में डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी कि चिमनी से निकलता हुआ यह जहरीला धुआं ये दर्शा रहा है कि हमारे प्रोडक्ट लेने से पहले मनुष्य बीमार पड़े और फिर हमारा प्रोडक्ट खरीद कर सही हो।
एक तरफ तो इस कंपनी का प्रोडक्ट मनुष्य के स्वास्थ्य को बचाने के लिए अच्छा अच्छा प्रोडक्ट निकालता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रोडक्ट बनाने के लिए इस्तेमाल चिमनी से निकलता काला जहरीला धुआं जोकि मनुष्य के स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। आखिर अलवर प्रदूषण विभाग उद्योगिक क्षेत्र में जहरीली धुंए उंगल रही कंपनियों पर कब करेगी कार्रवाई।
यह भी पढ़ें-अतिक्रमण हटा 21 साल बाद खुलवाया रास्ता, सैकड़ों लोगों के बनें पट्टे, हजारों हुए लाभान्वित