बदहाल एथलेटिक्स ट्रैक पर स्पर्धाएं शुरू, लंबी कूद में अभिनव को स्वर्ण, निशाद ने रजत जीता

उदयपुर। गांधी ग्राउंड के बदहाल एथलेटिक्स ट्रैक पर शनिवार को शिक्षा विभाग की 65वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स अंडर-17 और 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता गुरु गोविंदसिंह स्कूल की मेजबानी में शुरू हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल मैच हुए।

इसके तहत अंडर-17 बॉयज वर्ग में एमएमपीएस स्कूल के एथलीट अभिनव मिश्रा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। द्वितीय भावेश निशाद रहे। अंडर-17 गोला फेंक में कुशाग्र पंड्या प्रथम व प्रवीण सिंह द्वितीय। अंडर-19 बॉयज वर्ग में हर्ष मीणा प्रथम, सुभाष चंद्र द्वितीय और कन्हैयालाल तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं गोला फेंक में प्रियांशु शर्मा प्रथम व शैलेष कुमावत द्वितीय स्थान रहे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 250 से अधिक स्कूलों के 800 खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट में भाग ले रहे हैं। इससे पहले तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतियोगिता संयोजक डॉक्टर ईशा धर्मावत की अध्यक्षता में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि परमेश्वर श्रीमाली व विशिष्ट अतिथि मुरलीधर चौबीसा आदि थे।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान कुछ खिलाडिय़ों को सही होने पर भी डिसक्वालिफाई करने की शिकायत भी मिली। लेकिन शिक्षा अधिकारी सहित आयोजन कमेटी के सदस्य ऐसा कुछ भी नहीं हुआ ये कहते रहे।

यह भी पढ़ें-निदेशक सीरवी से मिले शिक्षक