कांग्रेस प्रभारी माकन का राजस्थान दौरा कल, फाइनल रोडमैप आज होगा जारी

जयपुर। प्रदेश के कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी अजय माकन 30 अगस्त से प्रस्तावित दौरे का फाइनल रोडमैप प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज जारी किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस में पिछले तीन से प्रदेश प्रभारी के प्रदेश दौरे के रोडमैप को फाइनल रूप देने की काम चल रहा है। इसे लेकर 27 अगस्त को प्रदेश के सह प्रभारी विवेक बंसल और तरुण कुमार की पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ लंबी बैठक चली थी। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश कांग्रेस के ज्यादातर नेता दौरा कराने के पक्ष में नहीं है।

31 अगस्त और 1 सितंबर को प्रदेश प्रभारी अजय माकन का जयपुर संभाग के नेताओं से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सामूहिक मुलाकातों का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में काफी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जमा हो जाएगी। जिसे रोक पाना प्रदेश कांग्रेस के बस की बात नहीं होगी। साथ ही इतनी तादाद में लोगों के आने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा।

गहलोत के कैंप के नेताओं की लगाई ड्यूटी

वहीं अजय माकन के जयपुर और अजमेर संभाग के दौरे को देखते हुए उनके साथ गहलोत कैंप के नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। गहलोत कैंप से जुड़े नेता दौरे में उनके साथ रहेंगे।

हाइवे पर कई स्थानों पर होगा स्वागत

बताया जाता है कि प्रदेश प्रभारी अजय माकन 30 अगस्त को सड़क मार्ग से दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे, इस दौरान बहरोड़ से लेकर जयपुर तक रास्ते में कई जगह उनका स्वागत किया जाएगा। कूकस के पास जयपुर देहात की ओर से स्वागत किया जाएगा। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी रहेंगे, यहां से डोटासरा उनके साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक जाएंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम

प्रदेश प्रभारी बनने के बाद अजय माकन 30 अगस्त को रविवार शाम को पहली बार जयपुर पहुंचेंगे। अजय माकन पहले चरण में दो संभाग के नेताओं से मिलेंगे। अगले चरण में बाकी 5 संभाग के नेताओं से मिलेंगे। माकन 31 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे।

इसी दिन पीसीसी में मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करके फीडबैक लेंगे। 1 सितंबर को माकन जयपुर संभाग के विधायकों, विधायक उम्मीदवारों और प्रमुख नेताओं से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चर्चा करेंगे। 2 सितंबर को अजय माकन अजमेर दौरे पर रहेंगे। अजमेर में वे संभाग के सभी जिलों के विधायकों और नेताओं से मुलाकात करेंगे।