राजस्थान में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़े मामले आ रहे सामने

कोरोना, rajasthan corona possitive
कोरोना, rajasthan corona possitive

राजस्थान में कोरोनावायरस के के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 280 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7816 पहंच गया। वहीं, जयपुर में तीन लोगों की मौत भी हो गई। मौतों का कुल आंकड़ा 173 पहुंच गया।

राजस्थान में कोरोनावायरस के के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को 280 नए मामले सामने आए। इनमें झालावाड़ में 64, जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 18, सीकर में 13 नागौर में 12, भरतपुर में 10, राजसमंद और बीकानेर मे 9-9, हनुमानगढ़ और भीलवाड़ा में 7-7, उदयपुर और झुंझुनू में 6-6, टोंक में 4, श्रीगंगाानगर और बारां में 3-3, सिरोही, करौली और धौलपुर में 22, बूंदी, चित्तौडग़ढ़़, बाड़मेर, अजमेर, डूंगरपुर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य का एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7816 पहंच गया। वहीं, जयपुर में तीन लोगों की मौत भी हो गई। मौतों का कुल आंकड़ा 173 पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के अबतक 7536 मामले, 236 नए केस सामने आए

गर्मी का रूद्र रूप : चूरू 49.6 डिग्री के साथ देश में सबसे गर्म
जयपुर। राजस्थान में उगलने वाली गर्मी का दौर जारी रहा। नौतपा के तीसरे दिन चूरू में पारा मामूली .6 डिग्री की गिरावट के साथ 49.6 डिग्री पर रहा। मंगलवार को यहां तापमान 50.0 डिग्री, श्रीगंगानगर में बुधवार को तापमान 48.9 डिग्री तो बीकानेर में 48.0 डिग्री, कोटा में 47.2 डिग्री तथा भरतपुर में 46.3 तापमान रहा। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक शिव गणेश के अनुसार देश में लगातार दूसरे दिन चूरू सबसे गर्म रहा। वहीं प्रदेश में कोटा में लगातार तीसरी रात सबसे गर्म रही