
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक 7359 मरीज मिले हैं, जबकि 31 लोगों की जान चली गई। राजस्थान में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है।
उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय ने आने वाले दिनों में होने वाली तमाम परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया है। कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या के साथ राज्य में एक्टिव केस भी 53 हजार के पार चले गए हैं।
प्रदेश स्तर पर कोरोना की स्थिति देखें तो शुक्रवार को जयपुर में एक बार फिर कोरोना के केस एक हजार के पार मिले हैं। जयपुर में 1201 नए संक्रमित केस आए हैं। इसके अलावा जोधपुर में भी शुक्रवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है, यहां एक साथ 1144 नए संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

जोधपुर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार गई है। जोधपुर, जयपुर के अलावा 15 ऐसे जिले और हैं जहां कोरोना के 100 से ज्यादा केस मिले हैं।
यह भी पढ़ें-देश में पिछले 24 घंटे में 2.33 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले, 1338 लोगों की मौत