राजस्थान में कोरोना : आज 551 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, 8 की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 551 पॉजिटिव केस आए। इनमें भीलवाड़ा में 95, अलवर में 85, कोटा में 73, पाली में 72, बीकानेर में 55, जयपुर में 43, बाड़मेर में 37, उदयपुर में 32, डूंगरपुर में 24, बारां में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा में 3, जैसलमेर में 3, वहीं राज्य में बाहर से आया 1 व्यक्ति संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 46106 पहुंच गई। वहीं, 8 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें अजमेर में 3, अलवर में 2, करौली, सीकर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

अजमेर के ऋषिघाटी मोक्षधाम स्थित गैस शव दाह गृह में कोरोना पॉजिटिव शव के अंतिम संस्कार के दौरान गैस शवदाह मशीन खराब हो गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक अधजला शव मशीन में ही पड़ा रहा। बाद में अधजले शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद निगम कर्मियों और परिवार ने चिता तैयार कर अंतिम संस्कार किया।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 7286 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 5843 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2692, पाली में 2824, अलवर में 4458, बीकानेर में 2201, नागौर में 1559, अजमेर में 2117, कोटा में 2158, उदयपुर में 1397, धौलपुर में 1288, बाड़मेर में 1582, जालौर में 1178, सिरोही में 904, सीकर में 1190, डूंगरपुर में 642, चूरू में 694 संक्रमित हैं।

इसके अलावा, झुंझुनूं में 632, राजसमंद में 650, भीलवाड़ा में 797, झालावाड़ में 619, टोंक में 304, चित्तौडग़ढ़ में 318, जैसलमेर में 219 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 223 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 330, बारां में 198, सवाई माधोपुर में 254, करौली में 362, हनुमानगढ़ में 227, प्रतापगढ़ में 194 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 277, बूंदी में 221 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 79 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 189 लोग पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब तक 727 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 727 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 206 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 81, भरतपुर में 54, अजमेर में 53, कोटा में 37, बीकानेर में 42, नागौर में 31, पाली में 31, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।

वहीं, अलवर में 20, बाड़मेर में 12, सवाई माधोपुर में 11, सीकर में 9, भीलवाड़ा में 8, करौली और राजसमंद में 7-7, चित्तौडग़ढ़ में 6, बारां और झुंझुनू में 5, टोंक में 4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 38 मरीजों की भी मौत हुई है। राज्य में अब तक 15 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 46106 पॉजिटव मिले हैं। 32157 लोग रिकवर हो चुके हैं।