
जयपुर। आज रात 12 बजे से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए प्रदेश में प्रवेश करने पर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा। जयपुर एयरपोर्ट और जयपुर जंक्शन सहित सभी स्टेशनों पर कोरोना की रिपोर्ट जांची जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर 25 मार्च से रेलवे, एयरपोर्ट और बस यात्रियों के लिए जयपुर आने पर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव लाना अनिवार्य किया गया है।
रात 12 बजे से अब सभी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देखी जाएगी।
इससे पहले सोमवार को जयपुर स्टेशन पर विभिन्न राज्यों से आए हुए लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी। जिसमें से 23 यात्रियों की पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई। इनके ये सैंपल मेडिकल टीम ने 20 मार्च को लेकर लैब में भेजे थे।