
हैदराबाद और उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। जयपुर चिडिय़ाघर के बब्बर शेर त्रिपुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा इसी चिडिय़ाघर में एक सफेद बाघ और एक अन्य शेर को भी कोरोना संदिग्ध पाया गया है। ये तीनों शेर पिछले लंबे वक्त से जयपुर दिल्ली हाइवे पर नाहरगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में स्थित लॉयन सफारी में रह रहे हैं।
इन शेरों के सैंपल की जांच यूपी के बरेली में स्थित आईवीआरआई यानी भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में की गई है। सूत्रों के मुताबिक संस्थान के संयुक्त निदेशक (कैडेरेड) डॉ. केपी सिंह ने रिपोर्ट की पुष्टि की है।
वहीं, दूसरी तरफ नाहरगढ़ बॉयोलोजिकल पार्क में सीनियर वाइल्ड लाइफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरविंद माथुर का कहना है कि उनको अभी तक त्रिपुर के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। वे इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर रहे ह
यह भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 169 मरीजों ने तोड़ा दम, 16080 नए पॉजिटिव मरीज मिले