
जयपुर
सांसद दीयाकुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविद 19 से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू का एलान रामबाण दवा साबित होगा।
सांसद दीयाकुमारी ने जनता कर्फ्यू को बताया रामबाण
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। इसके लिए जो गाइडलाइन निर्धारित की गई है उसका पालन करना चाहिए, वर्तमान में सही मायने यही राष्ट्र सेवा है।
यह भी पढ़ें-झुंझुनूं में लॉकडाउन, लोग घरों से नहीं निकले
सायं 5 बजते ही सिटी पैलेस में उपस्थित सभी परिवारजन ने घंटी और थाली बजाकर पुलिस प्रशासन, चिकित्सक और आवश्यक सेवा में रत उन सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जो अपनी जान चिंता किये बगैर जनता के सेवा में लगे हैं।