कोरोना वायरस: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भी उसी होटल में थी, जहां कनिका कपूर ठहरी थीं

south africa cricket team
south africa cricket team

लखनऊ
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है। कनिका शहर के जिस होटल में ठहरी थीं, उसी फाइव स्टार होटल में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भी रुकी थी।

कोरोना वायरस साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की टेंशन

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ उन लोगों की तलाश में जुटा है, जो लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस सिंगर के संपर्क में आए थे। कनिका कपूर 11 मार्च को लंदन से लौटकर लखनऊ के इस नामी होटल में रुकी थीं।


यह भी पढ़ें-ओलंपिक: खेल मंत्री का टोक्यो दौरा टला

रिपोर्ट है कि कनिका ने होटल की लॉबी में बफे डिनर भी किया था, जहां वह ढेर सारे मेहमानों से भी मिली थीं। वह इस होटल में तब रुकी हुई थीं, जब साउथ अफ्रीकी टीम भी यहां ठहरी थी।

एक होटल में कोरोना वायरस पॉजिटिव कनिका और अफ्रीकी क्रिकेट टीम

अफ्रीकी टीम को लखनऊ में भारत के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलना था, जिसे बाद (पूरी सीरीज) में कोरोना वायरस के चलते ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अफ्रीकी टीम कोलकाता से स्वदेश लौट गई, जहां उसके क्रिकेट खिलाडिय़ों को सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

यूपी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कनिका के घर के करीब रहने वाले करीब 22,000 लोगों को स्कूलन किया है।

अन्य एक्सपर्ट टीमें अब इस फाइव स्टार होटल की विडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्ड की छानबीन भी कर रही हैं, जहां कनिका 14 से 16 मार्च के बीच रुकी थीं। खबरें यह भी हैं कि कनिका ने एक न्यूज चैनल का वार्षिक कॉन्क्लेव भी अटेंड किया था।

कनिका के संपर्क में आए लोगों की छानबीन कर रही सर्वेलांस टीम के एक अधिकारी ने कहा, इसीलिए कनिका से जुड़ी उन तमाम सीसीटीवी फुटेज और विडियो रिकॉर्डिंग्स को खंगालने की जरुरत है ताकि सही-सही रूप से यह पता चल सके कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आई हैं।

लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, जिन्होंने कनिका के खिलाफ स्वास्थ्य प्रोटोकॉल तोडऩे के चलते एफआईआर भी दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा, कनिका ने घर में आइसोलेशन के निर्देशों का उल्लंघन किया है, जबकि वह कोविड-19 का संभावित केस हो सकती थीं ।

कोहली, वार्नर मेरे 400 रनों के रिकॉर्ड को तोडऩे में सक्षम:…

घर पर रूकने के बजाए वह सामाजिक कार्यक्रमों हिस्सा ले रही थीं, अब जब उनको कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है, तो उन्होंने हर किसी को जोखिम में डाल दिया है, जो-जो उनके संपर्क में आया था।