कोरोना वायरस: महिंद्रा के नागपुर प्लांट, मुंबई और पुणे में काम बंद

mahinda.jpg
mahinda.jpg

नई दिल्ली
महाराष्ट्र सरकार ने जानलेवा वायरस कोरोना को फैलाने के जोखिम को कम करने के लिए मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवाड़ के शहरों को पहले ही आंशिक तौर पर लॉकडाउन कर दिया है। इसके अलावा, महिंद्रा की कांदिवली (मुंबई) और चाकन (पुणे) के संयंत्रों को सोमवार 23 मार्च 2020 से अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।

महिंद्रा ने यह घोषणा नहीं की है कि कितनी अवधि तक संयंत्र बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले मारूति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और एफसीए इंडिया भी अपने संयंत्रों में अस्थाई तौर पर परिचालन बंद करने का एलान कर चुके हैं।

वायरस कोरोना के चलते महिंद्रा संयंत्रों को बंद किया जाएगा

महिंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘कर्मचारी कल्याण और सुरक्षा अत्यंत प्राथमिकता के मामले हैं। हम तेजी से बदल रहे ष्टश1द्बस्र-19 (कोरोना वायरस) महामारी की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं और स्थित में बदलाव आने तक महाराष्ट्र में और देशभर के अन्य संयंत्रों में तेजी से और उचित कार्रवाई जारी रखेंगे।

इस बीच, देश भर में हमारे सभी कार्यालयों ने पहले ही वर्क फ्रॉम होम (घर से काम करना) लागू कर दिया है। स्वच्छता के उच्चतम मानकों और देश भर के सभी कार्यालयों और विनिर्माण स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने को बढ़ावा देने सहित कई अन्य उपाय किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंभ्रष्टाचार के खिलाफ दिया धरना

COVID-19 महामारी से भारत में 300 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं और वैश्विक स्तर पर तीन लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित हुए हैं।

सरकार ने देश भर में वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगले दो सप्ताह के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। जबकि राजस्थान में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के सभी सात जिलों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया। वहीं यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार के खतरे को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों को पहले चरण में 23 से 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है।

Hero Motocorp ने भी सभी संयंत्रों को किया बंद: कंपनी ने कहा कि भारत में कोरोनोवायरस के बढ़ते हुए नए मामलों को देखते हुए, बंद की इस अवधि के दौरान राजस्थान के नीमराणा स्थित कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स केंद्र भी बंद रहेगा।

अकेले शनिवार को, 60 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही भारत में इस जानलेवा वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 315 हो गई थी। इस महामारी ने अब तक देश में चार लोगों की जान ले ली है।

COVID-19 के प्रकोप के चलते फॉक्सवैगन और प्यूजो पहले ही अपने संयंत्रों को बंद करने पर मजबूर हो चुके हैं।

हीरो, जो दोपहिया वाहनों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है, यह फैसला ऐसे समय में लेने के लिए मजबूर हुआ है जब देश में ऑटोमोबाइल निर्माताओं की बिक्री का ग्राफ, पिछले कई वर्षों के दौरान सबसे कम है।

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग एक धीमी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी सबसे खराब मंदी के दौर से गुजर रहा है।

सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करने और ऋण देने के क्षेत्र में परेशानियां अनिश्चितता पैदा हुई हैं, जिसकी वजह से ग्राहक अपने खरीद के निर्णयों को टाल रहे हैं।