प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 248 नए पॉजिटिव केस सामने आए

कोरोना, rajasthan corona possitive
कोरोना, rajasthan corona possitive

जयपुर । राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को राजस्थान में कोरोना के 248 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें नागौर में 40, जोधपुर में 26, पाली में 23, जयपुर में 22, राजसमंद में 19, उदयपुर और कोटा में 14-14, जालौर में 13, डूंगरपुर और भीलवाड़ा में 1212, झुंझुनू में 8, झालावाड़ में 7, अजमेर और बाड़मेर में 6-6, अलवर में 5, चूरू और सिरोही में 44, टोंक और बीकानेर में 3-3, सीकर और धौलपुर में 2-2, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंक़ा 6742 पहुंच गया। साथ ही राज्य में सात मौतें भी दर्ज की गईं। इनमें जयपुर, कोटा और नागौर में 2-2 और चित्तोडग़ढ़ में 1 की मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 267 नए मामले सामने आए।

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले राजस्थान में लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अब तक 160 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 160 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 81 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 16, नागौर में 6, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5-5, सीकर में 4, चित्तौडग़ढ़ और बीकानेर में 3-3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।

2796 एक्टिव केस
प्रदेश में कुल संक्रमित 6742 लोगों में से 3786 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 3352 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2796 एक्टिव केस बचे हैं।

33 में से 32 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1739 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1236 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 459, कोटा में 373, डूंगरपुर में 314, नागौर में 296, अजमेर में 285, पाली में 280, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 149, भरतपुर में 135, भीलवाड़ा में 111, सिरोही में 100, राजसमंद में 88, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 85, सीकर में 79, जैसलमेर में 78 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 76, बीकानेर में 75, चूरू में 68, झालावाड़ में 59 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 41, अलवर में 45, धौलपुर में 38, सवाई माधोपुर में 17, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 10 लोग पॉजिटिव मिले।

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी से निपटने के लिए होगा महायज्ञ

देश में कुल 1 लाख 25 हजार 101 संक्रमित और 3720 की मौत
भारत सरकार कोविड-19 की रोकथाम, उसे फैलने से रोकने और प्रबंधन के लिए एक श्रेणीबद्ध, पूर्वनियोजित और व्यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से, राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के साथ कई कदम उठा रही है। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है। कल से, भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या में 6,654 की वृद्धि दर्ज की गई है। पुष्ट मामलों की कुल सं या अब 1,25,101 हो गई है। सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 66,330 है। अब तक कुल 51,784 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3234 मरीजों का इलाज हुआ। इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल दर 41.3 प्रतिशत हो गई है। दुर्भाग्य से अब तक 3720 लोगों की मृत्यु हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के अलग-अलग चरणों से गुजरते हुए 60 दिन बीत चुके हैं। कुल संक्रमितों में से 41.39 फीसदी मरीज ठीक हुये हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक मरने वाले 70 फीसदी संक्रमित किसी दूसरी बीमारी से भी ग्रसित थे। इस वजह से उनका इ यून कमजोर था।