कोरोना महामारी से निपटने के लिए होगा महायज्ञ

यज्ञ, hawan
यज्ञ, hawan

महायज्ञ का आयोजन कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर के पूर्व प्रधान पुजारी बेंगलूरु निवासी की प्रेरणा से किया जा रहा है।

झुंझुनू। कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति हेतु झुंझुनूं नागरिक मंच एवं सर्व समाज द्वारा 31 मई को एक यज्ञ का आयोजन नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर के पूर्व प्रधान पुजारी बेंगलूरु निवासी की प्रेरणा से किया जा रहा है।

शुभ मुहूर्त प्रात: 9.18 से 10:57 बजे तक होने वाले इस यज्ञ में सभी 108 लोग अपने परिवार सहित आचार्य भट्ट द्वारा दिए श्लोक बीज मंत्र से यज्ञ में आहुतियां देंगे। संयोजक उमाशंकर महमिया सहसंयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि यज्ञ में भाग लेने वालों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जिसमें अभी तक 27 जनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

महायज्ञ में सभी 108 लोग अपने परिवार सहित आचार्य भट्ट द्वारा दिए श्लोक बीज मंत्र से यज्ञ में आहुतियां देंगे।

सभी रजिस्ट्रेशन करने वालों को कमेटी द्वारा तांबे का यज्ञ हवन कुंड व हवन सामग्री नि:शुल्क भेंट की जाएगी। कोरोना वायरस के नाश व विश्वशांति के लिए किए जा रहे इस यज्ञ में सर्व समाज के लोग बढ़ चढक़र भाग ले रहे हैं ।

यह भी पढ़ें-हनुमान जयंति पर बना विशेष संयोग, इस तरह करें पूजा

कमल कान्त शर्मा ने बताया कि इस यज्ञ से विश्व के लिए घोर संकट बना कोरोना वायरस का नाश होगा। सर्व समाज को इस यज्ञ से पूर्ण लाभ होगा । इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस व सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

महायज्ञ से विश्व के लिए घोर संकट बना कोरोना वायरस का नाश होगा। सर्व समाज को इस यज्ञ से पूर्ण लाभ होगा ।

यज्ञ की तैयारी को लेकर विपुल छक्कड़, विनोद कुमार सिंघानिया, प्रमोद खण्डेलिया, आशीष तुलस्यान, रामगोपाल महमिया देवेंद्र मोहन छक्कड़़ एडवोकेट रतन मोरवाल, कृष्ण श्योराण, उमेश खेतान, शुभकरण चौपदार आदि लगे हुए हैं।