
अलवर । जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए जिले के उद्योगों को चालू करवाने के लिए सकारात्मक माहौल बनाए जिससे श्रमिकों को रोजगार मिल सके। जिला कलक्टर बुधवार को कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को स बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में बाहर के श्रमिक रूके हुए हैं।
इन श्रमिकों ने जाने के लिएअपना पंजीयन भी करवाया है। उन्होंने रीको, जिला उद्योग केन्द्र व श्रम उपाआयुक्त को निर्देशित किया कि उद्योगपतियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान करें तथा उद्योगों में उत्पादन कार्य को चालू करवाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योगों को चालू करवाने के लिए सकारात्मक भूमिका के साथ वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
इन्द्रजीत सिंह ने उद्योग विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर उद्योगपतियों ने अपने उद्योगों का संचालन प्रार भ भी कर दिया है लेकिन प्रशासन का प्रयास है कि उद्योगों का संचालन शत-प्रतिशत किया जावे। जिला कल टर ने अतिरिक्त जिला कल टर शहर को निर्देशित किया कि जो व्यवसाय छूट की श्रेणी में आते हैं तथा व्यापारी सोशल डिस्टेंस के साथ अपना व्यवसाय करना चाहते हैं इसके लिए व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उन्हीं के सुझाव आमंत्रित कर व्यवसाय शुरू करवाए।
इन्द्रजीत सिंह ने निर्देशित किया उद्योगों को चालू करवाने के लिए सकारात्मक माहौल बनाए
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को पत्रा लिखकर टेस्टिंग किट की मांग भिजवाएं जिससे कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के अधिक से अधिक सैम्पलिंग लेकर जांच करवाई जा सके। जिला कल टर ने अतिरि त जिला कल टर शहर को निर्देशित किया कि जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पाबन्द किया जाए कि शहर में पेयजल समस्या का तुरन्त निस्तारण किया जाए। उनकी समस्या का समाधान जलदाय विभाग के कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम के माध्यम से किया जाए।
उन्होंने जलदाय विभाग अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे अपने साथ संबंधित अधिकारियों को लेकर पानी अभावग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करें तथा मौके पर ही उनके निस्तारण की कार्रवाई करे। उन्होंने निर्देशित किया कि टैन्करों से पानी की सप्लाई करने वाले ठेकेदार के कार्य को विभाजित करे तथा टैन्करों के सप्लाई की पूर्ण रूप से निगरानी रखें।