कंगना से जुड़ा ई-मेल मामला : क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने ऋतिक रोशन को समन भेजा

कंगना रनोट से जुड़े ई-मेल केस के संदर्भ में मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने ऋ तिक रोशन को समन भेजा है। उन्हें शनिवार को सीआईयू के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।

माना जा रहा है कि ऋ तिक का बयान लेने के बाद सीआईयू कंगना का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर सकती है। ऋतिक और कंगना के बीच चल रहे 5 साल पुराने इस केस की जांच पहले मुंबई पुलिस की साइबर सेल कर रही थी। दिसंबर 2020 में यह सीआईयू को ट्रांसफर किया गया।

2016 में ऋतिक ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसके अनुसार उन्हें 2013 से लेकर 2014 तक कई 100 ईमेल्स मिले थे। ये सभी मेल कंगना की आईडी से भेजे गए थे। सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को एक पत्र लिखकर सवाल उठाया था कि इस केस की जांच में अभी तक कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है। इसके बाद यह साइबर सेल से सीआईयू को ट्रांसफर कर दिया था।

यह भी पढ़ें-‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल पूरे, कंगना ने किया भावुक ट्वीट