भारत-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट में स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाज हो सकते हैं महत्त्वपूर्ण

फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में दोनों टीम के बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों के बीच रोमांच देखने को मिलेगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि अब तक हुए 15 पिंक बॉल टेस्ट में स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों ने 239 ज्यादा विकेट लिए हैं।

पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2015 को खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। तब से अब तक 15 टेस्ट में 71 तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 354 विकेट लिए हैं। 74 स्पिनर्स ने मिलकर कुल 115 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स ने 207 प्रतिशत ज्यादा विकेट लिए हैं।

डे-नाइट टेस्ट में कम रन खर्च करने के मामले में भी तेज गेंदबाज काफी आगे हैं। उन्होंने अब तक 667 मेडन ओवर किए हैं। इकोनॉमी रेट 2.94 का रहा। वहीं, स्पिनर्स ने 179 मेडन ओवर किए हैं। इकोनॉमी रेट 3.25 का रहा।