
हैती में भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हैती में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2200 के करीब पहुंच गई है। कैरेबियाई द्वीप हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि 14 अगस्त को हैती में आए शक्तिशाली 7.2 भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,189 हो गई है।
नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, हैती में आए भूकंप में अब तक 12 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। हैती में फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एजेंसी के हवाले से कहा कि क्षेत्र के आधार पर होने वाली मौतों के विश्लेषण से पता चलता है कि दक्षिण हैती में बड़ी संख्या 1,832 मौतें हुईं हैं।

हैती में आया भूकंप सबसे तेज तीव्रता का भूकंप था। इस कारण अब तक दो हजार से अधिक संख्या में मौतें हुईं और कई हजार लोग घायल हुए हैं। भूकंप ने घरों और इमारतों को नष्ट कर दिया। हैती के अधिकारियों ने मंगलवार को भूकंप में 500 और लोगों के मारे जाने की मंगलवार को जानकारी दी थी। देश में बारिश के कारण राहत-बचाव कार्यों में देरी हो रही है। हैती में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ग्रेस के कारण राहत एवं बचाव प्रयासों में बाधा आई है। राहत कार्यों में हो रही इस देरी की वजह से पहले से बेघर हुए लोगों का गुस्सा और निराशा और ज्यादा बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के सरकारी चैनल से महिला एंकर खदीजा अमीन को हटाया गया, सलीमा को बंधक बनाया