
नई दिल्ली। क्रिकेट के जानमाने समालोचक, कमेंटेटर हर्ष भोगले ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महानतम क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही के टीम इंडिया में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा: बाबर
भोगले ने कहा है कि अब महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया के लिए खेलना मुश्किल हैं।
हर्ष भोगले ने धोनी के बारे में अपनी राय व्यक्त की है
कमेंटेटर हर्षा भोगलो का भी मानना है कि धोनी अब और इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन स्थगित हो चुका है ।
ऐसे में कहा जा रहा था कि धोनी आईपीएल में अपनी परफोर्मेंस के आधार पर ही टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे।
अब आईपीएल होना मुश्किल है तो ऐसे में तकरीबन लंबा समय तक कोई और क्रिकेट टूर्नामेंट होना भी मुश्किल है ऐसे में धोनी को अब किसी भी टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाएगा।
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी राय देते हुए कहा कि अब शायद धोनी का वक्त खत्म हो चुका है।
आईपीएल के स्थगित होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का दोबारा भारत के लिए खेलने पर प्रश्रचिन्ह लग सकता है।
महेंद्र सिंह धौनी का यह आईपीएल अच्छा हो, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि शायद यह काफी नहीं होने वाला, यह इससे आगे की बात है।