जिला कलेक्टर ने किशनपुरा शिविर का निरीक्षण किया

79
  • समस्याओं का समाधान होने से ग्रामीणों में उत्साह
  • प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में हुआ प्रमाण पत्रों का वितरण

सीकर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को पलसाना पंचायत समिति के किशनपुरा ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने किशनपुरा शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत द्वारा अधिकारियों को गांवों में भेजकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया जा रहा हैं।

उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पात्रा लोगों को शिविरों में योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। शिविर में आवास स्वीकृति व पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेेहरे खुशी से चमक गए। इसी प्रकार नामांतकरण, खातों में नाम शुद्धि, रास्तों के प्रकरण तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रकरणों का तत्काल निस्तारण होने से लाभार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता का भाव रहा तथा शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान सरकार का आभार जताते नजर आए।

सोमवार को आयोजित इन शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरों में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गये। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए।

शिविर में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्राी वृद्धजन सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई।

फव्वारा सिंचाई संयत्रा और ड्रिप सिंचाई संयत्रा के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाईन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। शिविर में मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगों को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही तथा अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर प्रथम सरिता मांडिया, विकास अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह बोच्चलिया, नयाब तहसीलदार पलसाना सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।