झाड़ीसा शिविर में संभागीय आयुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, हाथो-हाथ करवाया निस्तारण

करौली। ग्राम पंचायत झाडीसा में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने लोगों की समस्या सुन मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्त समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर ही समाधान करवाना है।

सरपंच मनिंदर सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत भैंसा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पुरानी आबादी क्षेत्र में पट्टे जारी करने सहित राजस्व संबंधी कार्यों का मौके पर ही ऑनलाइन करवाया गया।

शिविर में कृषि विभाग द्वारा 40 लोगों के खेतों की मिट्टी के नमूने लिए गए, 52 मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण, 5 पाईप लाइन स्वीकृति, कृषि यंत्र 6 लोगो के आवेदन, कृषि साहित्य वितरण 711 सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पॉलिसी वितरण किया गया। जन एवं स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा पानी के 8 सैंपल लिए गए। ।2 अवैध नलों के कनेक्शनों को कटवाया गया व एक हैंडपंप को ठीक करवाया गया।

विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर एक आवेदन, बिल संशोधन एक, 11 केवी लाइन हटवाने के दो आवेदन, मीटर बदलवाने की एक शिकायत का निस्तारण, वीसीआर कम करने के दो आवेदन, पंचायती राज विभाग द्वारा आठ जन्म मृत्यु 38, जॉब कार्ड 40, शिविर में लाभार्थियों को पट्टे तथा 5 जॉब कार्डों में शुद्धिकरण किया गया तथा 17 शौचालय स्वीकृति जारी की गई।

इस दौरान विकास अधिकारी अनिता मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीना, आरपी अमरसिंह मीना, सहायक अभियंता राजेन्द्र मीना, वनपाल लता मीना, कृषि अधिकारी श्रीराम मीना, सरपंच प्रतिनिधि गुरुदयाल भंडारी, कार्यालय सहायक चरण सिंह मीना सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

करसाई. ग्राम पंचायत मामचारी में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान में क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष पंचायत वार यह अभियान ग्रामीणों को असुविधा से बचाकर उनके घर में ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधा और सुगमता से फायदा पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें-काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करें : गर्ग