शिविर में दिव्या को मिली खुशियों की सौगात

चित्तौडग़ढ़। क्षेत्र के सोनियाना गांव में सोमवार को आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर दिव्या भारद्वाज के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। दिव्या का राजस्व रेकॉर्ड में विद्या कुमारी गलत था। शिविर में 135 परिवारों को आवासीय पटट जारी किये गये। पंचायतीराज विभाग द्वारा 75 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी।

मनरेगा के तहत 64 श्रमिकों को जॉबकार्ड वितरित किये। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 28 परिवारों को शौचालय स्वीकृत किए। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 3 वृद्धजनों के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन, 28 ग्रामीणों के मुख्यमंत्री वृद्धजन, 05 महिला को एकलनारी पेंशन योजना, 2 दिव्यांग को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना का लाभ िदया। शिविर में तहसीलदार, जिला उपाध्यक्ष नारायण लाल गुर्जर, प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्रसिंह राणावत, सरपंच लक्ष्मी देवी गुर्जर, पृथ्वीराज गुर्जर, शंकर लाल शर्मा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

बेगूं। कस्बे के वार्ड 15,16, में सोमवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किया। शिविर में नपा अध्यक्ष रंजना शर्मा, ईओ मोहम्मद सुहैल शेख ने नामांतरण, बापी पट्टे, निर्माण स्वीकृति और अन्य प्राप्त जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललित बैरागी, नारायण शर्मा, पार्षद अर्पित सनाढ्य, चन्द्रशेखर शर्मा, खलील पठान, मुकेश खटीक आदि मौजूद रहे।

बस्सी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत अभयपुरा में सोमवार को प्रशासन गांवों संग शिविर आयोजित हुआ। शिविर में एसडीएम श्यामसुंदर बिश्नोई, प्रधान देवेंद्र कंवर, तहसीलदार शिवसिंह शेखावत, विकास अधिकारी कैलाश बारोलिया, सरपंच रघुवीरसिंह ने आवासीय पट्टे वितरित किए। साथ ही डेयरी विभाग से मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना में प्रसव उपहार के तहत घी के पैकेट वितरित किए। शिविर में जोब कार्ड, आवासीय पट्टा वितरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना सहित विभिन्न प्रकार के कार्य एक ही दिन में पूर्ण किए तथा टीकाकरण भी किया गया। रोडवेज ने पात्र व्यक्तियों को पास जारी किये गए।

भादसोड़ा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत आक्या में प्रधान सुशीला कंवर की उपस्थिति में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया। शिविर में सास और बहू ने पट्टे वितरित किए। सास सजना कंवर सरपंच है तो बहू पंचायत समिति से प्रधान। इस दौरान उपखंड अधिकारी, तहसीलदार भेरू लाल टेलर, नायब तहसीलदार रामलाल मेघवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी अनिल टेलर, ग्राम विकास अधिकारी नरेश पालीवाल, राजीव कुमार, गणपत सिंह, उदयलाल जाट समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में आपसी सहमति से बंटवारा, रास्ता प्रकरण, आबादी विस्तार, जाति एवं मूल निवास व अन्य, पालन हार, राजस्व नकलें, शुद्धिकरण का कार्य किया।

यह भी पढ़ें-महोत्सव के लिए तैयार हो रहा है शिल्पग्राम, प्रशासन से मंजूरी के लिए सांस्कृतिक केंद्र ने शुरू की कार्रवाई