लॉयन्स क्लब जोधपुर फोर्ट द्वारा दीपावली भव्य प्रदर्शनी

दिवाली में बहुत कम दिन बचे हुए हैं। ऐसे में हम में से बहुत से लोगों की तैयारियां चल रही हैं। इन तैयारियों के बीच अगर आप अपने लिए दिवाली शॉपिंग करने का टाइम नहीं निकाल पाए हैं, तो फिक्र करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि लॉयन्स क्लब जोधपुर फोर्ट के द्वारा दीपावली भव्य प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार 29 व शनिवार 30 अक्टूबर को मोटर मर्चेन्ट एसोसिएशन हॉल, सरदारपुरा में किया जाएगा। प्रदर्शनी के बैनर का औपचारिक रूप से विमोचन महापौर (दक्षिण) वनिता सेठ, भाजपा द्वारा और पोस्टर का विमोचन महापौर (उत्तर)कुंती देवड़ा द्वारा किया गया।

अध्यक्ष लॉयन दमयंती अग्रवाल, सचिव लॉयन शशी बाहेती, कोषाध्यक्ष लॉयन उमा गर्ग, L.C.I.F केबिनेट कोरर्डिनेटर लॉयन पूर्णिमा काबरा, क्षेत्रिय अध्यक्ष लॉयन सपना व्यास ने आखरी चरण की तैयारियां का जायज़ा लिया। लॉयन्स क्लब की सचिव लॉयन शशी बाहेती ने बताया की दीपावली भव्य प्रदर्शनी सम्बन्धित सभी प्रकार का सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। इन स्टॉल पर डिजायनर साड़िया, सलवार सूट, कुर्ती, डिजायनर पर्स, फ्लावर डेकोरेशन, चद्दरे ओढ़ने व बिछाने की, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, कुन्दन ज्वैलरी में बहु-बेटियों को बहुत कुछ उपहार के स्टॉल प्रदर्शित किये जाएँगे। प्रदर्शनी के लिए महिलाएं और युवतियां बहुत उत्साहित हैं।

दो दिवसीय प्रदर्शनी में शुक्रवार 29 का विशेष आकर्षण मेगा हाऊजी, बेस्ट स्टॉल डेकोरेशन, लक्की ड्रा कूपन व अन्य आकर्षक उपहार रहेंगे। शनिवार, 30 विशेष आकर्षण डांडिया, बेस्ट डांडिया ड्रेस, बेस्ट ग्रुप डांडिया, बेस्ट ज्वैलरी, बेस्ट कपल डांडिया, बेस्ट मेल डांडिया, बेस्ट फिमेल डांडिया व अन्य आकर्षक उपहार रहेंगे। इस शुभ अवसर पर प्रदर्शनी की सेवाएँ प्राप्त करने के लिये आप सभी लॉयन्स क्लब जोधपुर फोर्ट द्वारा सादर आमंत्रित है।

यह भी पढ़ें-जेकेके में जाने-माने कवियों ने हिंदी कविताएं पढ़ी