
इटेलियन ओपन के मेन्स सिंगल्स इवेंट के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के राफेल नडाल आमने-सामने होंगे।
फैन्स इसे अगले हफ्ते से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन के फाइनल से पहले का ड्रेस रिहर्सल मान रहे हैं। दोनों इससे पहले पिछली बार भी 2020 फ्रेंच ओपन के फाइनल में भिड़े थे। तब नडाल ने जोकोविच को हराकर 20वां ग्रैंडस्लैम जीता था।
फ्रेंच ओपन पेरिस में 24 मई से 13 जून तक खेला जाना है। दोनों के बीच अब तक कुल 56 मैच हुए हैं। जोकोविच ने 29 और नडाल ने 27 मैच में जीत हासिल की। यह दोनों छठी बार इटेलियन ओपन के फाइनल में भिड़ेंगे।

नडाल ने सेमीफाइनल में अमेरिका के रिकी ओपेल्का को 6-4, 6-4 से हराया। जबकि, जोकोविच ने सेमीफाइनल में इटली के लॉरेंजो सोनेगो को 6-3 6-7 (5-7) 6-2 से हराया था। वहीं, वुमन्स सिंगल्स इवेंट के फाइनल में 19 साल की इगा स्विटेक और कैरोलिना प्लिसकोवा आमने-सामने होंगी।