मंत्री जूली के जन्मदिन पर लगे शिविर में 521 यूनिट रक्तदान, जरूरतमंदों को भोजन बांटा

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और कारागार मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो दूसरे व्यक्ति की प्राण रक्षा करता है। जूली मंगलवार को अपने 41वें जन्मदिन पर यहां जेके क्लब परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे। शिविर में 521 यूनिट रक्तदान किया गया। इससे पहले मंत्री जूली ने बिजलीघर सर्किल पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, विधायक कांति मीणा, शहर विधायक संजय शर्मा, उपजिला प्रमुख ललिता मीना, रामगढ़ प्रधान नसरू खान, प्रधान वीरमति देवी व दौलतराम जाटव, कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा, एसपी तेजस्वनी गौतम, एडीएम-प्रथम राकेश कुमार, एडीएम-द्वितीय वंदना खोरवाल, एडीएम-शहर सुनीता पंकज के अलावा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, अजय अग्रवाल, हिमांशु शर्मा, सुनील पाटोदिया, अवधेश बैरवा, प्रमोद कुशवाह, राजू यादव, मुकेश जूली, राकेश बैरवा, शिवलाल गुर्जर, महेन्द्र सैनी, महेंद्र राठी, प्रदीप आर्य, हिम्मत चौधरी, बन्नाराम मीना, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, रवि मीना, संजय यादव, हरिकिशन मीना, करण सिंह चौधरी, गोपीचंद शर्मा, रिपुदमन गुप्ता आदि मौजूद थे।

मंत्री जूली के जन्मदिन पर समर्थक व कार्यकर्ताओं ने उनके मोतीडूंगरी स्थित आवास व कार्यालय पर जाकर पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री जूली ने समर्थकों द्वारा भेंट की गई चांदी की तलवार से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह एवं परिजनों के साथ मिलकर केक काटा। समर्थकों को केक व मिठाई बांटी गई। मंत्री जूली ने जन्मदिन पर जगन्नाथ मंदिर, त्रिपोलिया शिव मंदिर, बस स्टैंड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, मोतीडूंगरी स्थित हनुमान मंदिर व मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका और पूजा अर्चना की। उन्होंने मोतीडूंगरी स्थित सैयद बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

मंत्री जूली व उद्योग मंत्री शकुंतला रावत तेजमंडी स्थित गौशाला व भवानी तोप स्थित पशु चिकित्सालय की गोशाला भी पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने श्री गोविंद गौमाता मंदिर में पूजन कर गायों के लिए गुड़ एवं चारा सौंपा। गौशाला परिसर में पौधरोपण भी किया। अग्रवाल महासभा, पुरुषार्थी समाज, व्यापारिक संगठनों, रोटरी क्लब अलवर फोर्ट द्वारा केक काटकर मंत्री जूली का जन्मदिन मनाया गया।

मेघवाल विकास समिति ने मंत्री जूली का जन्मदिन बाबा गरीबनाथ छात्रावास में 11 किलो का केक काटकर मनाया। कम्पनी बाग विकास समिति की ओर से मंत्री जूली के जन्मदिन पर कम्पनी बाग में सम्मान समारोह व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया कि मंत्री जूली का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और 42 पौधे लगाए। जिला व्यपार महासंघ की ओर से रमेश जुनेजा के नेतृत्व में मंत्री जूली के जन्मदिन पर पुरुषार्थी धर्मशाला विवेकानंद चौक में केट काटा गया और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति, नवाचार, स्कूलों में शैक्षिक माहौल बनाने सहित कई बिंदुओं पर मंथन, प्रस्ताव पारित