डोटासरा ने एचडीएफसी बैंक की तृतीय शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया

सीकर। एचडीएफसी बैंक की सीकर जिले की आठवए और शहर की तृतीय शाखा का उद्घाटन गुरूवार को शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा किया गया। एचडीएफसी बैंक के सखकल हेड विजय माहेश्वरी ने राज्य मंत्राी डोटासरा का साफा पहनाकर और क्लस्टर हेड राहुल गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस दौरान बैंक के प्रबंधक विकास गोदारा, रामनिवास गोदारा, आलोक धरद्र, मनीष कुमावत, जयराम सिंह, नरद्र भास्कर एवं अन्य ब.क सदस्य, शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें। इस अवसर पर बैक की ग्राहक सेवा, उत्पाद आदि की जानकारी भी दी गई।

बजाज रोड़, चंदपुरा, बाजौर विद्यालयों का किया निरीक्षण

सीकर। शिक्षा, पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी गोविंद सिंह डोटासरा ने शहर की बजाज रोड स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, चंदपुरा, बाजौर गांव मऌ स्थित सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कक्षा मऌ छात्रा-छात्राओं से वार्ता कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर विद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्राी डोटासरा ने कहा कि स्कूलों को खुलने का आज दूसरा दिन है जहां बालिका विद्यालय मऌ कुल पंजीकरण की 50 बालिकाएं उपस्थित है। उन्होंने कहा कि विद्यालय शहर के निचले इलाके मऌ स्थित है जहां विद्यालय परिसर मऌ और विद्यालय परिसर के बाहर जलभराव होता है जिसके कारण छात्राओं को यहां आने मऌ दिक्कत होती है। शिक्षा राज्य मंत्राी ने कहा कि विद्यालय मऌ होने वाले जलभराव एवं विद्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए गत दिनों शहर विधायक राजऌद्र पारीक से भी इस पर चर्चा की गई थी। उन्होंने निरीक्षण कर यह भी देखा कि किस आधार पर नई बिल्डिंग तैयार की जाए जिससे कि बारिश के दिनों मऌ जलभराव होने के चलते विद्यालय मऌ किसी प्रकार की कोई समस्या नहए हो।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा राज्य मंत्राी गोविंद सिंह डोटासरा ने कक्षाओं मऌ बैठी छात्राओं की कॉपियां भी देखी जहां उन मऌ पिछले कई दिनों का होमर्वक किया हुआ था जो कि शिक्षिकाओं के द्वारा चेक भी किया हुआ था। शिक्षा राज्य मंत्राी ने शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के बावजूद भी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों को घर बैठे भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की है जो एक सराहनीय कार्य है। शहर के निचले इलाकों मऌ मौजूद विद्यालयों मऌ होने वाले जलभराव की समस्या पर शिक्षा राज्य मंत्राी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भौगोलिक परिस्थिति को बदलना तो हमारे हाथ मऌ नहए है लेकिन विद्यालय के नए भवन का निर्माण करवाना, विद्याखथयों को पानी के बीच होकर नहीं आना पड़े इसके लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सीकर जिले का नागरिक होने के नाते मेरा यह दायित्व भी है कि में यहां के विद्याखथयों की पढ़ाई किसी भी तरीके से बाधित नहीं होने पायें। इसके बाद उन्होंने राउमावि चंदपुरा तथा बाजौर में भी विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें-ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण, किया जिला प्रमुख व सीईओ ने कार्यो में गति लाने के दिए निर्देश