अनन्त चतुर्दशी पर्व पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

बांसवाड़ा। कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेतु जन-अनुशासन दिशा-निर्देश 5.0 अनुसार भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए समस्त धार्मिक यात्राओं एवं जुलूस इत्यादि पर प्रतिबंध के चलते 19 सितम्बर को बांसवाड़ा शहर में अनन्त चतुर्दशी पर्व पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने तथा इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहर की सम्पूर्ण कानून व्यवस्था, निगरानी तथा पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु उपखण्ड अधिकारी बांसवाड़ा पर्वतसिंह चूण्डावत तथा तहसीलदार बांसवाड़ा लक्ष्मीनाराण सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है वहीं जामा मस्जिद से पीपली चौक तक के सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी व कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक दिपेेन्द्र सिंह राठौड़ व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता के.सी. मीणा को, आजाद चौक से डेगली माता एवं सब्जी मण्डी तक के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए सा.नि.वि. के अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंह व अधिशासी अभियंता गजेन्द्र सिंह लोढ़ा को, कंधारवाड़ी मस्जिद से किशनपोल दरवाजा एवं किशनपोल दरवाजे से बाहर से नया बस स्टैंड एवं जीपीओ चौराहा तक के क्षेत्र के लिए माही परियोजना के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार जैन, डायलाब तालाब तथा आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक चावला व नई आबादी, जामा मस्जिद क्षेत्र में निगरानी व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने लिए खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा कलेक्ट्रेट कार्यालय (सहायता अनुभाग) में स्थापित कंट्रोल रूम (दूरभाष नंबर 02962-248420) पर तीन पारियों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं जिनमें प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विजयसिंह भाटी व सार्वजनिक नि.वि. के गुण नियंत्रण के अधिशासी अभियंता दिलीप मीणा को लगाया गया है वहीं दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिशासी अभियंता हरिमोहन मेहर व खनिज अभियंता यशवंत डामोर , रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक जलग्रहण एवं भू-संरक्षण एवं पदेन परियोजना प्रबंधक जे.पी. विश्वकर्मा व अधिशासी अभियंता अभय कुमार धाकड़ की ड्यूटी लगाई गई है जो कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 02962-248420 पर रहकर शहर में नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट से सूचना प्राप्त होने पर उनका समय पर निष्पादन करेंगे और आवश्यक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा को अवगत कराएंगे। वहीं अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग सुरेन्द्र दांतला को पुलिस कंट्राल रूम व आसपास के समस्त क्षेत्र व पुलिस कंट्रोल रूम में प्राप्त त्यौहार संबंधी आवश्यक सूचनाओं का जिला कलेक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम में आदान-प्रदान के लिए लगाया गया है।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग वृत बांसवाड़ा के अधिशासी अभियंता,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता तथा सहायक कृषि विस्तार को रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- जिला परिषद झालावाड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीनिधि बीटी (आईएएस) ने लिया नेत्रदान संकल्प