इस अमेरिकी देश ने दी बिटकॉइन को मान्यता, जानिए कैसे होगा लेनदेन

नई दिल्ली। सेंट्रल अमेरिकी देश अल सल्वाडोर दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को कानूनी दर्जा दे दिया है। मतलब यहां के लोग अब सामान्य लेन-देन, खरीद-फरोख्त में बिटकॉइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अल सल्वाडोर ने बिटक्वाइन को लीगल टेंडर के रूप में मान्यता दे दी है। किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर यानी मुद्रा के रूप में औपचारिक रूप से कानूनी मान्यता देने वाला यह दुनिया का पहला देश बन गया है।

इससे पहले अल सल्वाडोर की कांग्रेस ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने को लेकर राष्ट्रपति नाइब बुकेले के प्रस्ताव को पारित किया। उनके प्रस्ताव को 84 में से 62 वोट मिले। इस तरह अधिकतर सांसदों ने बिटक्वाइन को औपचारिक तौर पर अपनाने से जुड़े कानून के निर्माण के पक्ष में मतदान किया।

बुकेले ने यह स्पष्ट किया कि बिटकॉइन का इस्तेमाल लोगों के लिए पूरी तरह से वैकल्पिक होगा। साथ ही पहले की तरह ही US डॉलर का भी देश में इस्तेमाल जारी रहेगा। राष्ट्रपति बुकेले ने कहा कि देश की कानूनी मुद्रा बन जाने के बाद इस पर कोई कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगाया जाएगा। देश में क्रिप्टो एंटरप्रेन्योर को तुरंत स्थायी तौर पर रहने की अनुमति दी जाएगी।